बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान का छलका दर्द, राष्ट्रवाद और देशप्रेम के लेकर कह दी यह बड़ी बात

बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. कबीर खान बॉलीवुड के काफी फेमस डायरेक्टर के लिस्ट में शामिल है. आपको बता दे कबीर खान अपने बेहतरीन फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. इतना ही नहीं कबीर खान अपने बयानों के वजह से कई बार सोशल मीडिया की सुर्खियों में भी नजर आते हैं.

आपको बता दें कि कबीर खान ने बजरंगी भाईजान, काबुल एक्सप्रेस और एक था टाइगर जैसी बेहतरीन बेहतरीन फिल्में दी हैं. हालांकि कई बार कबीर खान ट्रोलिंग के शिकार होते हुए नजर आते हैं. हाल ही में कबीर खान राष्ट्रवाद और देश प्रेम के विषय में बात करते हुए नजर आए हैं जिसके बाद से से यह खूब ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. कबीर खान ने कहा कि हर फिल्ममेकर की अपनी-अपनी थिंकिंग होती है और सबकी अपनी अपनी पर्सनालिटी होती है. उनकी फिल्में उनके पर्सनैलिटी को व्यक्त करती हैं.

हम अक्सर फिल्मों में तिरंगे दिखाते हैं लेकिन आज देश प्रेम और राष्ट्रवाद में काफी ज्यादा अंतर हो गया है. कबीर खान ने कहा कि राष्ट्रवाद के लिए आपको कई बार विरोधी या विलेन होना जरूरी होता है. लेकिन देश प्रेम के लिए आपको यह सब बिल्कुल भी नहीं चाहिए होता है. कबीर ने आगे कहा कि देश प्रेम आपके देश के लिए असली प्रेम होता है इसके लिए आपको किसी विरोधी या विलेन की आवश्यकता नहीं होती है और मैंने ऐसा फिल्म 83 के साथ किया है.

आपको बता दें कि कबीर ने आगे कहा कि 10 साल पहले कोई भी नहीं बता सकता कि वह आपके बारे में क्या सोचता है लेकिन अब आप किसी से बगैर जिम्मेदारी से कुछ भी कह सकते हैं. हमें यह बहुत बुरा लगता है लेकिन यही सच्चाई है जिसको हम जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें – क्यों अधिकतर फिल्मों में सलमान खान का नाम “प्रेम” होता है, जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी?

आपको बता दें कि कबीर खान ने कहा कि मैंने महसूस किया कि सोशल मीडिया पर पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव असर हैं. मेरा नाम खान है इसलिए मुझे अक्सर लोग पाकिस्तान जाने की हिदायत देते हैं वही एक बार में पाकिस्तान गया था तो जब मैं लश्कर गया तो वहां से लोग बोल रहे थे कि वापस हिंदुस्तान चले जाओ यानी मैं ना तो यहां का रहा ना तो वहां का. अगर आप अपनी कहानी दिखाते हैं तो इसमें सभी की भावनाएं व्यक्ति हैं जो कि बुरी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें – कबीर सिंह की बंदी को अपना बनाने जा रहे हैं जुबिन नौटियाल, करने जा रहे हैं शादी

The post बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान का छलका दर्द, राष्ट्रवाद और देशप्रेम के लेकर कह दी यह बड़ी बात appeared first on Movie Review Preview.



Comments