कॉमेडियन कपिल शर्मा के द्वारा होस्ट किया जाने वाला द कपिल शर्मा शो अपने बेहतरीन कॉन्सेप्ट की वजह से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त में लाइम लाइट हासिल करता है. इस शो में आम आदमी के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी जाते हैं और यह शो हर आदमी को हंसाने का काम करता है. इस शो से दिन-ब-दिन नई नई खबरें सामने निकल कर आती है.
द कपिल शर्मा शो टीआरपी के मामले में भी हमेशा नंबर वन रहता है वही हाल ही में 1 एपिसोड का प्रोमो जारी हुआ और अगले एपिसोड में द कपिल शर्मा शो रूमी जाफरी, सतीश कौशिक और अनु कपूर की तिगड़ी पहुंचने वाली है इसका प्रोमो सोशल मिडिया पर आ चुका है जो बहुत वायरल हो रहा है. हाल ही में इस प्रोमो वीडियो को सोनी टीवी के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देख सकते हैं तीनों ही कलाकार कपिल शर्मा के साथ मिलकर हंसी मजाक कर रहे हैं और इसी हंसी के मजाक के बीच जबरदस्त ठहाका लगाते हैं.
Tension ko maarne goli, iss weekend aa rahi hai @annukapoor_ , #RumiJaffery aur @satishkaushik2 jaise aflatoon kalakaaron ki toli! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Shani-Ravi raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/HUfbY52RGa
— sonytv (@SonyTV) March 29, 2022
जब से इस एपिसोड का प्रोमो वायरल हुआ है तब से ही इस प्रोमो को लोग जमकर पसन्द कर रहे हैं और इस दौरान इन सभी का अंदाज लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है. प्रोमो में आगे देखा जा सकता है कपिल शर्मा इन तीनों से ही मजेदार मजेदार सवाल पूछते हैं. जहां सतीश कौशिक से कपिल शर्मा उनके ज्यादा वजन को लेकर सवाल पूछने वाले हैं. तो इस दौरान कपिल शर्मा अनु कपूर से भी उनकी तगड़ी यादाश्त को लेकर सवाल करने वाले हैं. जो भी हो प्रोमो तो वाकई दमदार है.
यह भी पढ़ें – जब देर रात नशे में शाहरुख के घर में घुसे कपिल शर्मा, गौरी ने खोला दरवाजा फिर जो हुआ…..
लेकिन देखना दिलचस्प होगा एपिसोड कितना मजेदार होने वाला है. एक बात तो है वीकेंड पर कपिल शर्मा एक बार फिर से धमाका ऑफर लेकर आने वाले हैं. वीकेंड पर इस शो को टेलीकास्ट किया जाएगा और इस शो का आनंद उठा सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें, द कपिल शर्मा शो पहले से ही विवदो में है. पहले खबर आई थी कि यह शॉ बंद होने वाला है. लेकिन यह शो लोगों के विरोध के कारण नहीं बल्कि अपने शेड्यूल के कारण बंद होगा और फिर इसका अगला सीजन आएगा.
यह भी पढ़ें – बिन शादी मां बन चुकीं इस एक्ट्रेस को फेमस डायरेक्टर ने क्यों दिया था शादी का प्रपोज़ल, खुद किया खुलासा
The post कपिल शर्मा शो में सतीश कौशिक ने अर्चना पूरन सिंह से किया प्यार का इज़हार, देखें वीडियो appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment