सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा शो को कहा अलविदा, अब इस शो का होगीं हिस्सा

दी कपिल शर्मा शो टीवी के दुनिया का एक जाना माना शो है, जो हमेशा ही अपने हंसी और ठहाकों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. वहीं अभी हाल ही में इस शो को लेकर ऐसी खबर आई थी की यह शो अब बंद होने जा रहा है. हालांकि बाद में मेकर्स ने इस खबर को गलत करार दिया था, और कहा था की यह शो पहले के जैसा ही चलता रहेगा.

वहीं आपको बता दें की इस शो से अब एक बार फिर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है की इस शो में भूरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने शो को अलविदा कह दिया है और अब वो इस शो में नज़र नहीं आएगीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Zest (@zeezest)

हाल ही में सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो किसी नए बंगाली शो का प्रोमो है जिसमें सुमोना चक्रवर्ती भी नज़र आ रही हैं. बता दें सुमोना के साथ साथ इस प्रोमो को टीवी चैनल ज़ी-ज़ेस्ट ने भी अपने इंस्ट्ग्राम पर शेयर किया है. और इसके सामने आने के बाद ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं की सुमोना ने कपिल शर्मा शो को अलिवदा कह दिया है.

खैर, सुमोना अब दी कपिल शर्मा शो में नज़र आती हैं या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में ही मालूम प़ड़ेगा. लेकिन फिलहाल आपको बता दें की जिस बंगाली शो का प्रोमो उन्होंने शेयर किया है उस शो का नाम “शोना बंगाल” है जो 30 मार्च से रात 8 बजे ज़ी-ज़ेस्ट पर प्रसारित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें – कपिल शर्मा शो में सतीश कौशिक ने अर्चना पूरन सिंह से किया प्यार का इज़हार, देखें वीडियो

इस शो में सुमोना बिल्कुल नए अवतार नज़र आने वाली हैं. अब देखना होगा की वो अपने इस शो से दर्शकों पर कैसा जादू छोड़ पाती हैं, और किस तरह से उनका मनोरंजन करती हैं, क्योंकि अब तक सुमोना ने भूरी बनकर लोगों पर अपनी खूब छाप छोड़ी हैं, और उन्हें खूब हंसाया है.

यह भी पढ़ें – दी कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती बनने जा रही हैं काजोल की भाभी, इस शख्स से होने वाली है शादी

The post सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा शो को कहा अलविदा, अब इस शो का होगीं हिस्सा appeared first on Movie Review Preview.



Comments