ऑस्कर 2022 पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है और चर्चा का विषय बने रहने की वजह इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुआ एक थप्पड़ कांड है. जी हां इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करने वाले विल स्मिथ ने लाइव के दौरान एक ऐसा कारनामा कर दिया था जिसकी वजह से यह एक बड़े विवाद में तब्दील हो गया और पूरी दुनिया में इसकी ही चर्चा होने लगी हालांकि, अब इस पूरे मसले पर विल स्मिथ ने क्रिस् रॉक से माफी मांग ली है.
विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को पब्लिकली सबके सामने थप्पड़ जड़ा था और फिर हर तरफ इनका विरोध हुआ था लेकिन अब उन्होंने माफी के साथ इस विरोध को थोड़ा कम तो किया है. लेकिन विरोध इतना कम नहीं हुआ है जितना विल स्मिथ को उम्मीद थी अभी भी लोग इन पर जबरदस्त चटकारे ले रहे हैं. वहीं भारत में भी यह काफी पॉपुलर हुआ है हाल ही में इस पूरे विवाद पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज परेश रावल ने भी चुटकी ली है.
परेश रावल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आजकल तो कॉमेडियन भी खतरे में चल रहे हैं इतना ही नहीं परेश रावल ने इस ट्वीट में जेलेंस्की का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि कॉमेडियन हर जगह खतरे में चल रहे हैं चाहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हो या क्रिस रॉक हो हर किसी को मुश्किल हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, युक्रेन और रूस में जबरदस्त युद्ध चल रहा है और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की राष्ट्रपति बनने से पहले एक कॉमेडियन थे.
यह भी पढ़ें – सुनील दत्त ने मौत से ठीक पहले परेश रावल को लिखा था खत, जिसे पढ़ हैरान रह गए थे परेश रावल
Comedians are in Danger everywhere , be it Chris or Zelensky !!!
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 29, 2022
इस ट्वीट में परेश रावल ने इनका भी ज़िक्र किया है वही इस थप्पड़ विवाद के बाद विल स्मिथ ने भी अपना बयान जारी किया था उन्होंने कहा था कि वह उस समय काफी डिप्रेस हो गए थे और उस दौरान जब उनकी पत्नी पर कोई सवाल उठाएगा तो वह ऐसा ही कर देंगे. क्योंकि एक तरफ उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी तो दूसरी तरफ लगातार उनकी पत्नी के बारे में ऐसी ऐसी बातें हो रही थी जिन्हें वह सहन नहीं कर पाए और क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया. अब मैं इसके लिए सार्वजनिक मंच से माफी मांगता हूं. वैसे आपको कैसा लग रहा है परेश रावल का ट्वीट यह आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.
यह भी पढ़ें – आलिशान जिंदगी जीने में किसी से कम नहीं हैं परेश रावल, रखते हैं मंहगें-मंहगें शौक़
The post विल स्मिथ थप्पड़ विवाद पर परेश रावल का बयान, कहा कॉमेडियन हर जगह खतरे में हैं appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment