एक तरफ जहां साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं और पूरे देश के लोग साउथ की फिल्मों को खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उन पर प्यार बरसा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. दरअसल, बॉलीवुड के बुरे दिन खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. यह लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और इसको देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बॉलीवुड अब साउथ सिनेमा को पीछे नहीं छोड़ पाएगा.
दरअसल, बॉलीवुड के स्मार्ट बॉय कहे जाने वाले टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 थियेटर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे. हालांकि, यह फिल्म जैसे ही थियेटर में रिलीज हुई तो इस फिल्म को देखने के बाद से लोग इस फिल्म की जमकर बुराई कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म से रिलेटेड जमकर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. यह फिल्म लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोग टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया को भी जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
One word review #Heropanti2
Headache (0 star Rating )
Waste of money
Waste of time
Total waste movie #TigerShroff #TaraSutaria #NawazuddinSiddiqui pic.twitter.com/j7X7Rl9Ibz— Prashant Pandey (@tweet2prashant) April 29, 2022
इस फिल्म के रिलीज के मात्र कुछ ही घंटों में लोगों ने हजारों मीम्स बना लिए हैं और अब सोशल मीडिया पर यह मीम्स आग की तरह फैल रहे हैं. आपको यहां यह भी बता दें कि टाइगर श्रॉफ को अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और यही कारण है कि टाइगर श्रॉफ इस फिल्म को लेकर काफी समय से व्यस्त चल रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन में अपनी जी जान लगा दी थी.
यह भी पढ़ें – जब टाइगर श्रॉफ की माँ का चल रहा था साहिल खान के साथ अफेयर
लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद से लोग इस फिल्म के मेकर्स के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ को भी खूब ज्यादा छोड़ कर रहे हैं. दरअसल, इस फिल्म को देखने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर गजब का मीम्स शेयर कर रहे हैं वहीं एक यूजर ने ट्विटर पर 1 मीम्स शेयर किया है जिसमें लिखा है कि क्या बवासीर बना दिए हो बे. वही एक और यूजर ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि इस फिल्म को देखना पैसे और समय दोनों की बर्बादी है.
यह भी पढ़ें – आखिरकार अजय देवगन ने स्वीकार ली टाइगर श्रॉफ की चुनौती, ईद पर होने वाली है जमकर टक्कर
The post टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 को मिला लोगों का ऐसा रेस्पांस, लोगों ने कहा ये क्या बवासीर बना दिए appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment