अमेजन प्राइम वीडियो पर मिलने वाला है एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, मिर्जापुर, पाताल लोक, फैमली मैन और पंचायत समेत कई वेब सीरीज के अगले सीज़न का हुआ ऐलान
मशहूर ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर आपने अब तक कई वेब सीरीज और फिल्में देखी होंगी. ये वही जगह हैं जहां आपने मिर्जापुर से लेकर फैमली मैन तक देखी है. वहीं बीते गुरुवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने तमाम नए प्रोजेक्ट्स का खुलासा किया है. अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से बताया गया है कि इस साल आपको कई नई वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिलेंगी. इतना ही इस साल कई बड़े-बड़े अभिनेता अमेजन प्राइम वीडियो के ज़रिए अपना डिजिटल डेब्यू भी करेंगे.
अमेजन प्राइम वीडियो इन दिनों एक हैशटैग #SeeWhereItTakesYou चला रहा है. इसका मतलब है आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की कहानियां आपको कहां तक लेके जाती हैं. सबसे पहले बात करें तो इस बार आपको यहां शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी देखने को मिलेगी. इस सीरीज में एक आर्टिस्ट की कहानी को दिखाया जाएगा जिसके साथ धोखाघड़ी हो जाती है और उसका सामना टास्क फोर्स से होता है आगे की कहानी आपको रिलीज के बाद ही पता चलेगी.
गौरतलब है इस बार अमेजन प्राइम वीडियो पर साउथ सपरस्टार नागा चैतन्य भी दिखाई देंगे. नागा चैतन्य अपनी एक हॉरर सारीज के साथ दिखाई देंगे. इस सीरीज में नागा चैतन्य के साथ प्राची देसाई नज़र आयेंगी. -इसके अलावा और भी कई शो और मूवी देखने को मिलेगीं.
टीकू वेड्स शेरू- हिन्दी में
यह दो लोगों की प्रेम कहानी होगी जो अपनी जिंदगी की कई मुशकिलों के बाद जीने का एक जज्बा रखते हैं.
माजा मां- हिन्दी में
एक मां की कहानी जो अपने ही बेटे की शादी में मुशकिल बन जाती है और समाज का विरोध करती है.
यह भी पढ़े-समांथा रुथ प्रभु की वो फिल्में जिनकी वजह से आज वो बन गई हैं इतनी बड़ी सुपरस्टार
ऐ वतन मेरे वतन
यह एक सच्ची धटनाओं पर आधारित एक युवा लड़की का कहानी होगी जिनसे आज़ादी में अपनी भूमिका निभायी थी.
अम्मू- तेलगू में
एक ऐसी पत्नी जो अपने अत्याचारी पति को पुलिस ड्यूटी से हटवाने के लिए करती है कुछ ऐसा जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
इन सब के अलावा लिस्ट काफी लंबी है जिसमे फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर का नया सीजन, फैमली मैन का नया सीजन, पातल लोक का नया सीजन, पंचायत का नया सीजन, मेड इन हेवन का नया सीजन और इसके अलावा कई हिन्दी, तमिल और तेलूगू जैसी भाषाओं में कहानियां देखने को मिलेंगी.
यह भी पढ़े-बॉलीवुड की वो फिल्में जिनके कॉमेडी सींस हॉलीवुड से किए गए हैं कॉपी
The post अमेजन प्राइम वीडियो पर मिलने वाला है एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, मिर्जापुर, पाताल लोक, फैमली मैन और पंचायत समेत कई वेब सीरीज के अगले सीज़न का हुआ ऐलान appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment