बॉलीवुड की बात की जाए तो यहाँ आपको कई फिल्में आपको ऐसी देखने को मिलेंगी जो किसी न किसी फिल्म की रिमेक होंगी या फिर फिल्मों में आपको ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जो किसी फिल्म से कॉपी किए गए होंगे. आज हम आपको ऐसे ही कॉमेडी सीन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हॉलीवुड फिल्मों से कॉपी किए गए हैं.
1 धमाल
बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो उसमें धमाल का नाम ज़रूर लिया जाता हैं. इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म की कहानी Mad, Mad, Mad, Mad World & Rat Race से उठाई गई थी. इसके अलावा फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो हॉलीवुड फिल्मों से चुराए गए हैं. फिल्म में कर को पुल से कुदाने वाला सीन हॉलीवुड फिल्म ‘रोड ट्रिप’ से लिया गया था. इसके अलावा भी फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जो किसी न किसी हॉलीवुड मूवी से कॉपी किए गए हैं.
यह भी पढ़े-फिल्मीं दुनिया के लिए छोड़ा था इन कलाकारों ने अपना घर मकान सब कुछ, आज हैं उचाइयों पर
2 पार्टनर
सलमान खान और गोविंदा स्टार्र फिल्म पार्टनर अपने वक़्त की एक सफल फिल्म थी. इस फिल्म में गोविंदा और सलमान खान के साथ कटरीना कैफ नज़र आयी थी. फिल्म में एक सीन है जहां सलमान खान गोविंदा का हाथ मोड़ कर उन्हें कुछ समझाते हैं, फिल्म का यह सीन फिल्म Hitch से कॉपी किया गया था.
3 हॉउसफुल
साजिद खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म हॉउसफुल में एक सीन ऐसा दिखाया गया है जहां अक्षय कुमार फोन वापस लेने के लिए बन्दर से थप्पड़ खाते हैं, फिल्म का यह सीन हॉलीवुड मूवी ‘नाईट एट म्यूज़ियम’ से कॉपी किया गया है.
4 मालामाल वीकली
फिल्म मालामाल वीकली एक शानदार कॉमेडी फिल्म हैं. इस फिल्म को देखने के बाद रोता हुआ इंसान हँस दे, कुछ ऐसी है यह फिल्म. इस फिल्म में एक सीन है जहां राजपाल यादव बिना सीट वाली साईकिल पर बैठ जाते हैं, फिल्म का यह सीन हॉलीवुड मूवी ‘प्रोजेक्ट ए’ से लिया गया हैं. यह फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़े-फिल्मीं दुनिया के लिए छोड़ा था इन कलाकारों ने अपना घर मकान सब कुछ, आज हैं उचाइयों पर
The post बॉलीवुड की वो फिल्में जिनके कॉमेडी सींस हॉलीवुड से किए गए हैं कॉपी appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment