टीवी जगत के कई मशहूर सितारे अपने सीरियल्स के अलावा सोशल मीडिया से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. आजकल इंटरनेट का ज़माना है बड़े बड़े स्टार्स को एक पोस्ट करने के लिए उनकी मनचाही रकम मिलती है. आज जानते हैं कि टीवी जगत के किस स्टार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कितने रूपए मिलते हैं.
1 हिना खान
मशहूर टीवी अदाकारा अपने सीरियल्स के लिए जानी जाती हैं. हिना के सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हिना सोशल मीडिया एक पोस्ट करने के लिए करीब 12-15 लाख रूपए लेती हैं.
2 तेजस्वी प्रकाश
विग बॉस 15 जीतने के बाद मानो तेजस्वी तो लोगों के दिलों में ही छा गई हो. तेजस्वी नागिन 6 में दिखाई देंगी. तेजस्वी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पायी जाती हैं और वो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए करीब 12-16 लाख रूपए लेती हैं.
3 शहनाज़ गिल
बिग बॉस के बाद से घर घर पहचान बनाने वाली शहनाज़ गिल की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. शहनाज़ को इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. शहनाज़ एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए करीब 6-8 लाख रूपए लेती हैं.
4 रूपाली गांगुली
टीवी सीरीयल ‘अनुपना’ से घर घर अपनी पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर रूपाली के 2 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. रूपाली सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए करीब 8 लाख रूपए लेती हैं.
5 गौहर खान
टीवी अभिनेत्री गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पायी जाती हैं. गौहर के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. गौहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए करीब 2-5 लाख रूपए चार्ज करती हैं.
यह भी पढ़ें – 40 की उम्र के बाद इन टीवी अभिनेत्रियों ने लेना शुरू कर दी मोटी रकम, एक की फीस है करोड़ों
6 सुनील ग्रोवर
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी से लोगों के बीच फेमस हैं, उतना ही उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो किया जाता है. इंस्टाग्राम पर सुनील ग्रोवर के 4.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं. सुनील सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए करीब 4-7 लाख रूपए चार्ज करते हैं.
यह भी पढ़ें – तुम्हें कास्ट किया तो एक्स्ट्रा लाइट्स लगानी पड़ेगी, जब टीवी शोज के मेकर्स ने कहा नवाजुद्दीन सिद्दीकी से
The post जानिए एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कितनी फीस लेते हैं टीवी के यह सितारे appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment