रिलीज के कुछ ही घंटों में लीक हो गई चिरंजीवी और बेटे रामचरण की फिल्म अचार्य, इन साइट्स पर है उब्लब्ध
साउथ इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता और सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके सुपरस्टार बेटे रामचरण की फिल्म आचार्य आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दरअसल, यह फिल्म मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए इस फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का रिलीज डेट टाल दिया था. ऐसे में अब जब कोरोना के केसेस आने कम हो गए हैं तो इस फिल्म के मेकर्स ने बीते 29 अप्रैल को फिल्म आचार्य को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है.
बात करें इस फिल्म के रिव्यु के तो इस फिल्म को देखने के बाद से कुछ दर्शकों ने इस फिल्म की खूब ज्यादा तारीफ की है तो किसी किसी को यह फिल्म उतनी ज्यादा पसंद नहीं आई है. यानी कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों का मिक्स रिस्पांस मिला है. हालांकि, इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से इस फिल्म के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल, इस फिल्म के रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद इस फिल्म को कई साइट्स पर लीक कर दिया गया है.
जिसकी वजह से इस फिल्म के मेकर्स को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म आचार्य टोरंटो और तमिलरॉकर्स समेत कई पाइरेटेड साइट्स पर लीक हो चुका है. जिसकी वजह से मेकर्स को खूब ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. आपको यहां यह भी बता दें कि साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण की फिल्म होम प्रोडक्शन फिल्म है और इस फिल्म को बनाने में 2 साल से ज्यादा का समय लगा है.
यह भी पढ़ें – सलमान खान के सवाल का सुपरस्टार रामचरण ने दिया करारा जवाब, बताया इस वजह से नहीं चलती हिंदी फिल्में साउथ में
इतना ही नहीं इस फिल्म को बनाने वक्त 140 करोड़ से ज्यादा का खर्चा आया है. ऐसे में इस फिल्म के लीक होने के वजह से इस फिल्म के निर्माताओं को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. बात करें इस फिल्म की ओपनिंग डे की कलेक्शन की तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे के दिन 10-12 करोड़ का कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें – हनुमान जयंती के मौके पर चिंरजीवी ने बेटे रामचरण का शेयर किया दिल छू जाने वाला वीडियो
The post रिलीज के कुछ ही घंटों में लीक हो गई चिरंजीवी और बेटे रामचरण की फिल्म अचार्य, इन साइट्स पर है उब्लब्ध appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment