एक बार फिर से एक साथ दिखेगी शाहरूख और काजोल की जोड़ी, इस फिल्म में आएगें साथ नज़र

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी में से काजोल और शाहरूख खान को लोग एक साथ देखना खूब पसंद करते हैं. काजोल और शाहरूख ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनकी जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों की जोड़ी एक बार फिर बड़ी स्क्रीन पर लौटने को तैयार है. दोनों एक बार फिर करण जौहर की फिल्म में दिखाई देंगे. करण की आगामी फिल्म में दोनों एक साथ दिखाई देंगें. दोनों को एक साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड होंगे.

बता दें करण की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दोनों दिखाई दे सकते हैं. गौरतलब है दोनों इस बार एक साथ लीड रोल में नहीं बल्कि फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दे सकते हैं. दोनों को एक बार फिर साथ देखकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे. करण की इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में दिखाई देंगे. करण जौहर शाहरूख और काजोल के काफी अच्छे और करीबी दोस्त हैं. दोस्ती के चलते इससे पहले भी शाहरूख ने करण की फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी है.

फिल्म में काजोल और शाहरूख किस तहर से नज़र आयेंगे इस बात का अभी खुलासा होना बाकी है. शाहरूख इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है. शाहरूख करण को उनकी फिल्म के लिए ज्यादा वक़्त नहीं दे पाएंगे. फिल्म में दोनों एक गाने में भी नज़र आ सकते हैं या दोनों सिर्फ एक सीन के लिए आयेंगे इस बात को लेकर को पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें – कभी अक्षय कुमार पर मरती थीं काजोल, लेकिन फिर इस वजह से करनी पड़ी अजय देवगन से शादी

शाहरूख और काजोल दोनों की जोड़ी बड़ी फेमस है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और फैंस को हर बार दोनों की जोड़ी पसंद आयी है. दोनों आखरी बार एक साथ फिल्म ‘दिलवाले’ में दिखाई दिए थे. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था, फिल्म में कृति सेनन और वरूण घवन लीड रोल में दिखाई दिए थे.

यह भी पढ़ें – फरहान अख्तर की पार्टी में शारूख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान ने की धांसू एंट्री, फोटोज हुए वायरल

The post एक बार फिर से एक साथ दिखेगी शाहरूख और काजोल की जोड़ी, इस फिल्म में आएगें साथ नज़र appeared first on Movie Review Preview.



Comments