किसी ने मांगी सड़कों पर भीख तो किसी को देखा गया फटे चीथे कपड़ों में, बॉलीवुड के इन 10 सितारों का अंत रहा काफी दर्दनाक

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री काफी चमकीली दिखती है लेकिन यह अंदर से उतनी ही खोखली है. यहां 2 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहानी बिल्कुल सटीक बैठती है. क्योंकि यहां कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने खूब ज्यादा नाम, शोहरत, इज्जत और पैसा कमाया है और अंत में इन्हें काफी दर्दनाक जीवन जीना पड़ा है. आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन 10 सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिनका शुरुआती करियर काफी शानदार था लेकिन अंत काफी दर्दनाक रहा था.

परवीन बॉबी


परवीन बॉबी 70 और 80 के दशक की सबसे हॉट अभिनेत्री मानी जाती थी. परवीन बॉबी ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है. लेकिन इनका पर्सनल लाइफ काफी खराब है. दरअसल, इनका कई लोगों के साथ ब्रेकअप हुआ जिसके वजह से यह डिप्रेशन में आ गई थी और इन्हें नशे की आदत हो गई और शराब की लत की वजह से परवीन बॉबी की मौत साल 2005 में हो गई थी. इतना ही नहीं 2 दिन बाद इनके शव को इनके फ्लैट से बरामद किया गया था.

सवि सिद्धू


सवि सिद्धू बॉलीवुड के काफी शानदार एक्टर माने जाते थे. इन्होंने कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि, बाद में सवि सिद्धू को फिल्मी दुनिया में काम मिलना बंद हो गया और इसके बाद उन्होंने एक सोसाइटी में चौकीदार का नौकरी किया और इस दौरान की सवि सिद्धू की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी.

गीतांजलि नागपाल


गीतांजलि नागपाल हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हुआ करती थी. हालांकि एक बार यह जर्मनी गई थी और यहां उनको किसी से प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने उसके साथ शादी कर लिया और बाद में इन दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद यह शराब पीने लगी और शराब की लत इतनी खराब हो गई कि एक बार इनको दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा गया था.

सीताराम पांचाल


सीताराम पांचाल कई फिल्मों में साइड रोल निभाते हुए नजर आ चुकी हैं. हालांकि, बाद में उनकी तबीयत खराब हो गई और उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद आर्थिक तंगी की वजह से वह परेशान हो गई और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लोगों से मदद मांगी बावजूद इसके 2017 में सीताराम पांचाल का निधन हो गया.

भगवान दादा


भगवान दादा बॉलीवुड के बेहद ही शानदार एक्टर होने के साथ-साथ काफी पॉपुलर डायरेक्टर भी माने जाते थे. हालांकि आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद से साल 2002 में भगवान दादा का निधन हो गया.

यह भी पढ़े-काजोल और उनकी बेटी न्यासा देवगन को सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल, काजोल को लोगों ने कहा यह तो मोटी हो गई है

सुलक्षणा पंडित


सुलक्षणा पंडित एक समय बॉलीवुड की बेहद ही शानदार अभिनेत्री हुआ करती थी. हालांकि, बाद में इनके पास आर्थिक तंगी आ गई, जिसके बाद से इन्हें मुंबई के मंदिरों के सामने भीख मांगते हुए देखा गया था.

मिताली शर्मा


मिताली शर्मा एक जानी मानी मॉडल हुआ करती थी और उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में अपने एक्टिंग का जौहर दिखाया हसि. हालांकि, बाद में इनकी आर्थिक तंगी ने इन्हें बहुत ज्यादा परेशान किया. जिसके बाद से इन्हें कई बार मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा गया था.

सतीश कॉल


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कॉल ने अपने फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. हालांकि, बाद में उन्हें आर्थिक तंगी ने बहुत ज्यादा सताया था. जिसके बाद इन्हें अपनी अंतिम समय वृद्धा आश्रम में गुजारना पड़ा था और साल 2021 में सतीश कॉल ने इस दुनिया से अलविदा ले लिया था.

जगदीश माली


जगदीश माली बॉलीवुड के काफी पॉपुलर फिल्म फोटोग्राफर थे. हालांकि, बाद में आर्थिक तंगी की वजह से जगदीश माली को काफी ज्यादा परेशानी में देखा गया. आर्थिक तंगी की वजह से इन्हें अपना स्टूडियो तक बेचना पड़ गया और कई बार इन्हें फटे चीते कपड़ों में मुंबई की सड़कों पर देखा गया था. साल 2013 में जगदीश माली ने इस दुनिया से अलविदा ले लिया था.

एके हंगल


एके हंगल हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेतायों की लिस्ट में शामिल है. एके हंगल ने हिंदी सिनेमा में एक दो नहीं बल्कि 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हालांकि, एक समय आर्थिक तंगी की वजह से एके हंगल परेशान हो गए थे. लेकिन अमिताभ बच्चन ने इनका इलाज कराने के लिए इन्हें 20 लाख रुपए देने की बात कही थी. बावजूद इसके लंबी बीमारी के चलते हैं साल 2012 में उनका निधन हो गया था.

यह भी पढ़े-इन 10 वेब सीरीज के बजट को देखकर साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के मेकर हिल जाएंगे

The post किसी ने मांगी सड़कों पर भीख तो किसी को देखा गया फटे चीथे कपड़ों में, बॉलीवुड के इन 10 सितारों का अंत रहा काफी दर्दनाक appeared first on Movie Review Preview.



Comments