हिंदी सिनेमा के कलाकार अपने दोस्ती और दुश्मनी के लिए जाने जाते हैं. हिंदी सिनेमा के कलाकार अपनी दोस्ती काफी शानदार तरीके से निभाते हैं तो वहीं दुश्मनी भी काफी शानदार तरीके से निभाते हैं. वही बात करें सनी देओल की तो सनी देओल बॉलीवुड के काफी शानदार अभिनेता हैं. सनी देओल ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया है और यही कारण है कि सनी देओल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. सनी देओल बॉलीवुड के सबसे शानदार और धाकड़ अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है.
बात करें अगर शाहरुख खान की तो शाहरुख खान बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो के माने जाते हैं और शाहरुख खान ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया है. शाहरुख खान और सनी देओल दोनों ही बॉलीवुड के काफी शानदार और धाकड़ अभिनेता माने जाते हैं. हालांकि, सनी देओल और शाहरुख खान के बीच काफी लंबे समय तक दुश्मनी रही थी. दरअसल, ये दोनों एक दूसरे को देखना तक नहीं पसंद करते थे और इस दुश्मनी की शुरुआत फिल्म डर के सेट पर हुई थी.
यह भी पढ़े-कभी इन अभिनेत्रियों के प्यार में पागल थे कार्तिक आर्यन, लेकिन किसी के साथ नहीं टिक सका इनका रिश्ता
दरअसल डर फ़िल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. और शाहरुख खान की मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में सनी देओल ने हीरो का किरदार निभाया था तो वहीं शाहरूख खान ने विलेन का किरदार निभाया था. हालांकि, इस फिल्म के वजह से सनी देओल से ज्यादा शाहरुख खान को लोकप्रियता मिली थी और इसी बात से सनी देओल शाहरुख खान से खफा हो गए और उनसे बात करना तक छोड़ दिया था. इस बात को खुद सनी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. दरअसल, इस फिल्म में सनी देओल ने एक कमांडो का किरदार निभाया था और शाहरुख खान ने विलेन का किरदार निभाया था.
बावजूद इसके इस फिल्म के वजह से शाहरुख खान को काफी लोकप्रियता मिली थी और सनी देओल का आरोप था कि इस फिल्म में शाहरुख खान को विलेन होने के बावजूद भी काफी ज्यादा वरीयता दी गई थी. हालांकि, यह मनमुटाव सालों बाद खत्म हो गया. दरअसल, सनी देओल के बेटे करण देओल ने साल 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसके लिए शाहरुख खान ने ट्विटर पर ट्वीट करके करण देओल को बधाई भी दी थी और शाहरुख खान के इस बधाई को देखकर सनी देओल काफी ज्यादा खुश भी हुए और उन्होंने शाहरुख खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए धन्यवाद दिया था.
The post इस वजह से शाहरुख खान से नहीं करते थे सनी देओल बात, इंटरव्यू में कर दिया खुलासा appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment