कहते हैं एक सच्चा कलाकार वही होता है जो अपने किरदार में ढल जाए तो उसके उम्र का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सके और ठीक कुछ इसी प्रकार का काम किया है टीवी की जस्सी कही जाने वाली अभिनेत्री मोना सिंह ने. मोना सिंह बॉलीवुड की काफी पॉपुलर अभिनेत्री हैं. इतना ही नहीं उन्होंने टीवी की दुनिया में भी कई बेहतरीन बेहतरीन सीरियल्स में अपने शानदार एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीता है. हालांकि, मोना सिंह इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं.
दरअसल, लाल सिंह चड्ढा फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म में इनके साथ करीना कपूर खान भी मेन लीड में नजर आ रही हैं तो वहीं मोना सिंह इस फिल्म में आमिर खान की मां का किरदार निभा रही हैं. बीते दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज हुआ था और इसमें मोना सिंह की बेहतरीन एक्टिंग देखने के बाद से फैंस काफी ज्यादा हैरान है. इतना ही नहीं फैंस इनकी शानदार एक्टिंग देखकर इनकी खूब ज्यादा चर्चा भी कर रहे हैं और तो और इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा बेताब हुए जा रहे हैं.
यह भी पढ़े-रणवीर सिंह ने रॉकी भाई को किया कॉपी तो लोगों ने कर दिया ट्रोल, कहा सस्ता रॉकी भाई
इतना ही नहीं इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से मोना सिंह की चर्चा हर जगह हो रही है. क्योंकि इस फिल्म में मोना सिंह ने आमिर खान की मां का किरदार निभाया है और रियल लाइफ में मोना सिंह आमिर खान से उम्र में काफी छोटी है यही कारण है कि इस समय मोना सिंह की चर्चा चारों तरफ तो रही है. दरअसल मोना सिंह से उम्र में आमिर खान 17 साल बड़े हैं बावजूद इसके मोना सिंह ने इस फिल्म में उनकी मां का किरदार निभाया है और यही कारण है कि फैंस को मोना सिंह का एक्टिंग काफी शानदार लग रहा है.
क्योंकि अपने से बड़े एक्टर की मां का किरदार निभाना इतनी आसान बात नहीं होती है. वही बात करें मोना सिंह के करियर की तो मोना सिंह को साल 2003 में आई टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं है से पहचान मिली थी. इस सीरियल के वजह से मोना सिंह को घर-घर तक लोकप्रियता हासिल हुई थी. वही बात करें फिल्मी कैरियर की तो मोना सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट से की थी. यह इनकी डेब्यू फिल्म थी. यानी मोना सिंह ने लाल सिंह चड्ढा से पहले भी आमिर खान के साथ फिल्म थ्री इडियट में काम किया है.
The post जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल की जस्सी बनी आमिर खान की मां, एक्टिंग देखकर आप भी करेंगे तारीफ appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment