बॉलीवुड कलाकारों की ज़िंदगी दूर से देखने में एकदम परफेक्ट दिखाई देती है. उन्हें देखकर यही लगता है कि इनको क्या ही कमी, इनको क्या ही दिक्क्त, लेकिन ऐसा नहीं है आखिर वो भी इंसान हैं और उन्हें भी तमाम तरह की परेशानियां हो सकती हैं. आम इंसानों की तरह वो भी बीमार हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में बताएंगे, जो कई तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. ये कलाकार अपनी इन बीमारियों को लेकर काफी लंब वक़्त से परेशान हैं.
1 अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी शानदार अदाकारी और ग़ज़ब की आवाज़ के लिए जाने जाते हैं. अमिताभ बच्चन की उम्र 79 साल हो चुकी है और इस उम्र में बीमारियों का साथ होना तो लाज़मी हो जाता है. भले ही बच्चन साहब एक फिट और तंदरुस्त दिखाई देते हों लेकिन, वो लिवर सिरोसिस नाम की एक गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ रहे हैं. बता दें, ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग दौरान उन्हें चोट लग गई थी. तब से ही वो इस बीमारी जूझ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका लीवर सिर्फ 25 प्रतिशत ही काम करता है.
2 ऋतिक रोशन
अपने खतरनाक स्टंट और खूबसूरती के लिए मशहूर ऋतिक रोशन अपनी असल ज़िंदगी में ‘स्कोलियोसिस’ नाम की एक गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ रहे हैं. इस बीमारी में इंसान सही से बोल नहीं पाता है और हकलाना शुरु कर देता है.
ये भी पढ़ें सलमान के बाद स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, चिट्ठी में लिखा देश के युवा वीर सावरकर का अपमान नहीं सहेंगे
3 सलमान खान
सलमान खान किसी तार्रुफ के मोहताज नहीं हैं. सलामान खान फिल्मीं में भले ही एक दम परफेक्ट और फिट दिखाई देते हों, लेकिन असल ज़िंदगी उनकी काफी दर्द भरी है. सलमान खान ‘न्यूरेल्जिया’ नाम की एक बीमारी से जूझ रहें हैं. इस बीमारी को सलमान खान को शदीद दर्द का समना करना पड़ता है.
4 प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक मशहूर प्रियंका चोपड़ा देखने में एक दम फिट-फाइन दिखाई देती हैं. प्रियंका अस्थमा की बीमारी से गुज़र रही हैं. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था. प्रियंका बीते 5 सालों से इस बीमारी से लड़ाई लड़ रही हैं.
5 इलियाना डिक्रूज़
अपनी खूबसूरती से सबको मोह लेने वाली इलियान डिक्रूज़ बॉडी डिस्मॉर्फिफ डिसऑर्डर, एंग्जायटी और ड्रिपेशन से गुज़र रहीं हैं. इलियान ने साल 2017 में अपनी बमारी को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, ‘कभी-कभी मैं खुश होते हुए भी पूरी तरह से उदास हो जाया करती थीं. मुझे नहीं पता था कि ऐसा क्यों होता है. मैंन बाद में अपने उपर काम कर इससे निकलने की पूरी कोशिश की है.
6 समांथा रूथ प्रभु
साउथ की मशहूर अदाकारा समांता रूथ प्रभु देखने में बिल्कुल हॉट और खूबसूरत नज़र आती हैं. लेकिन उनकी असल ज़िंदगी काफी अलग है. समांथा ‘पॉलीमॉर्फ्स’ नाम की एक बीमारी से जूझ रही हैं. ये एक तरह की स्किन एलर्जी है, जिसके चलते उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
7 सोनम कपूर
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनम कपूर अपनी अदाकारी और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. सोनम कपूर ‘डायबिटीज’ जैसी बीमारी का शिकार हो चुकी हैं. बता दें, सोनम अब इस बीमारी से बिल्कुल दूर हो चुकी हैं. सोनम जल्द ही मां बनने वाली हैं.
ये भी पढ़ें शूटिंग के दौरान विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु के साथ हुआ हादसा, पानी में गिरी कार
The post सलमान खान से लेकर बच्चन साहब तक इन गंभीर बीमारियों का हैं शिकार, एक को तो है अस्थमा की दिक्कत appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment