किसी ने मांगी भीख तो किसी ने बेचे पेपर, ऐसी थी इन बॉलवुड सितारों की जिंदगी,आज करोड़ों की संपति के हैं मालिक

आज हमारे देश में गरीबी ही सबसे बड़ा मुद्दा है. लोग दिन भर मेहनत करके शाम को एक वक्त रोटी खाने के लिए मजबूर हैं. बता दे कि बॉलीवुड की दुनिया में भी कई सितारे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी जद्दोजहद किया है.और गरीबी को काफी करीब से देखा है लेकिन इन्होंने अपनी जिंदगी में परिश्रम करना नहीं छोड़ा.और आज दुनिया इन्हें बॉलीवुड स्टार के नाम से जानती है. इतना ही नहीं यह बॉलीवुड स्टार एक वक्त का खाना खाने के लिए भी मोहताज थे.और इन्हें सड़कों पर अपनी जिंदगी गुजार पड़ी थी.

रजनीकांत
रजनीकांत का नाम टॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में शुमार होता है. कहना गलत नहीं होगा अगर इन्हें साउथ इंडस्ट्री का देवता कहें. दरअसल रजनीकांत ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की दुनिया में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. और अपने अभिनय का लोहा पूरे विश्व में मनवाया है.बता दें कि रजनीकांत आज करोड़ों और अरबों रुपए में खेलते हैं और अब तो वह अभिनेता से राजनेता भी बन गए हैं. लेकिन रजनीकांत फिल्मी दुनिया में काम करने से पहले एक बस कंडक्टर का काम करते थे. और इनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है.

मिथुन चक्रवर्ती
80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इंडस्ट्री में सुपरस्टार के रूप में देखे जाते हैं. मिथुन चक्रवर्ती फिल्मी दुनिया में एक बड़ा नाम है. और फिलहाल मिथुन फिल्मों में बहुत कम ही नजर आते हैं हालांकि उन्हें कई टीवी शो में गेस्ट की भूमिका में देखा जाता है. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के संघर्ष भरे जीवन मैं वैसे तो कई कहानियां हैं लेकिन उन्होंने बताया था कि जब वह एक्टिंग क्लास कर रहे थे तब उनके पास पैसे नहीं थे.और ऐसी स्थिति में उन्हें दूसरे के सामने हाथ फैलाना पड़ा. और इस बात को मिथुन आज तक नहीं भूले हैं.

यह भी पढे़ शूटिंग के दौरान बेकाबू हो गए थे Mithun Chakraborty सुष्मिता सेन के साथ कर दी थी गंदी हरकत

जॉनी लीवर
अभिनेता,कॉमेडियन जॉनी लीवर आज घर-घर में जाने पहचाने जाते हैं. इन्होंने अपना मकान मेहनत के बलबूते हासिल किया है. जॉनी लीवर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उस को हिट बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. बता दें कि जॉनी लीवर का जीवन काफी गरीबी में गुजरा है, जॉनी लीवर को अपने संघर्ष भरे जीवन के दौरान उन्हें पेपर तक बेचने पड़े थे.

यह भी पढे़ जानिए जॉनी लीवर के डुप्लीकेट को, जिसने जॉनी लीवर के अनुपस्थिति में किया था कई फिल्मों की शूटिंग को पूरा

The post किसी ने मांगी भीख तो किसी ने बेचे पेपर, ऐसी थी इन बॉलवुड सितारों की जिंदगी,आज करोड़ों की संपति के हैं मालिक appeared first on Movie Review Preview.



Comments