इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता करण जौहर के शो “कॉफी विद करण” का सीजन 7 डिज्नी प्लस होटस्टार पर शुरू हो चुका हैं. करण अपने शो के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. करण अपने शो पर बड़े बड़े एक्टर और एक्ट्रेस को बुलाते हैं, और उनसे मजाकिया सवाल जवाब भी करते है.
बता दें कि करण का शो हर साल की तरह इस साल भी सुपरहिट हो रहा हैं. करण अपने शो की वजह से काफी चर्चा में बने हुए हैं. इन्होंने अपने शो पर काफी बड़े बड़े स्टार्स को बुलवाया हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्हे आज तक करण ने अपने शो पर मेहमान नहीं बनाया. आज हम आपको बताएंगे की करण ने आज तक कितने सुपर स्टारों को अपने शो पर नहीं बुलाया हैं.
1. गोविंदा (Govinda)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता गोविंदा को करण ने आज तक अपने शो पर नहीं बुलाया हैं. जबकि गोविंदा का 90 दशक के बेहद क्रेज हुआ करता था. गोविंदा अपने डांस और अपनी कॉमेडी से लोगों के दिल जीता करते थे.
2. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)
छोटे से गांव के पंकज त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी अपना नाम कमाया हैं. पंकज आज जो कुछ भी हैं इन्होंने अपने दम पर सब किया हैं. पंकज ने मिर्जापुर , गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी कई सुपर हिट फिल्में और वेब सीरीज की हैं. हालांकि इतने बड़े स्टार को करण ने अपने शो कॉफी विद करण में आज तक आने का मौका नहीं दिया हैं.
3. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)
बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि इन्हे भी आज तक करण के शो कॉफी विद करण में नहीं देखा गया.
4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)
अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी करण ने अपने शो में गेस्ट के तौर पर आज तक नहीं बुलाया हैं.
5. इरफान खान (Irfan Khan)
बॉलीवुड सुपर स्टार इफरान खान बहले ही आज हम सबको अलविदा कह गए हो, लेकिन इरफान आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं. इरफान खान को भी आज तक करण के शो कॉफी विद करण के किसी भी सीजन में नहीं देखा गया हैं.
6. श्री देवी (Shri Devi)
फिल्मी दुनिया की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी और करण जौहर के बीच एक अच्छी दोस्ती का रिश्ता था. उसके बावजूद भी करण ने किसी भी सीजन में श्रीदेवी को अपने शो पर नहीं बुलाया हैं. हालांकि आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं हैं.
7. राधिका आप्टे (Radhika Aapte)
खूबसूरत अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने दम पर फिल्म जगत में अपना नाम कमाया हैं. हालांकि इन्हे भी आज तक शो में जाने का मौका नहीं मिल सका.
गौरतलब है कि करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 7 के तीसरे एपिसोड में फिल्म “लाइगर” के अभिनेता विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री अनन्य पांडे नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़े: कॉफी विद करण के एक एपिसोड के लिए इतने करोड़ चार्ज करते हैं करण जौहर , सुनकर हो जाएंगे हक्के बक्के
The post बॉलीवुड के ये कुछ स्टार्स जो नहीं बने आज तक काफी विद करण शो का हिस्सा, जाने एक्टर्स की लिस्ट appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment