‘सखियां’ फेम नेहा मलिक का बन चुकी हैं सोशल मीडिया स्टार, शेयर करती हैं ऐसा तस्वीरें, देख मचल जाता है दिल, देखें फोटोज
नेहा मलिक अब एक सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. ‘सखियां’ गाने से सुर्खियों में आने वाली नेहा मलिक ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. आज उनके सोशल मीडिया पर काफी अच्छे करीब 33 लाख फॉलोवर्स हैं. लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं.
‘सखियां’ साल 2018 में आया था, तब से ही उन्हें ‘सखियां गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा. नेहा भी अपने चहाने वालों का खास ख्याल रखती हैं. वो सोसल मीडिया से अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो साझा करती रहती हैं. आइए देखते हैं उनकी कुछ हॉट और खूबसूरत तस्वीरें.
सोशल मीडिया पर करती हैं लोगों को मदहोश
नेहा सोशल मीडिया अपनी तस्वीरों से लोगों को मदहोश करने में कभी नाकाम नहीं होती हैं. उनकी इस फोटो को देखिए. इसमें उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को हील और कुछ ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया हुआ है. इसमें वो मदहोश करने वाला पोज़ देती हुई दिख रही हैं.
इस दूसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं उन्होंने एक व्हाइट ड्रेस पहन रखी है, जिसके साथ उन्होंने कातिलाना पोज़ दिया हुआ है. उनका एक हाथ नीचे रखा हुआ, तो वहीं दूसरा हाथ उनके बालों पर है. उन्होंने अपना बालों को खुला रखा है, जो उनको अलग ही लुक दे रहा है.
इस तीसरी तस्वीर में नेहा एकदम रेड हॉट गर्ल लग रही हैं. उन्होंने एक रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनकी हॉटनेस देखते ही बन रही है. उनका ये लेटने वाला पोज़ सभी को मदहोश करने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें ऐश्वर्या राय की शक्ल से मिलती है इन पांच लड़कियों की शक्ल, मराठी फिल्म इंडस्ट्री की मॉडल भी
समुद्र के किनारे नेहा का भीगा बदन काफी हॉट लग रहा है. उन्होंने इस शूट के लिए एक नारंगी ड्रसे पहनी हुई है, जिसमें उनकी बेली दिखाई दे रही है. साथ उनके खुले और भीगे बाल अलग ही कहर ढा रहे हैं. नेही आधी पानी में डूबी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने दोनों हाथों को ज़मीन पर रखा हुआ है.
इस तस्वीर में नेहा एक ब्लैक बिनकी टॉप पहना हुआ है और उसके उपर एक व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है. खुले बालों के साथ न्यूड मेकअप उनके लुक को चार चांद लगा रहा है. नेहा ने फोटो शूट के लिए बेड पर बैठकर एक खूबसूरत पोज़ दिया है.
कई गानों में बिखेर चुकी हैं जलवे
‘सखियां गर्ल’ कई और गानों में भी अपने जलने बिखेर चुकी हैं. नेहा भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं. हालही में उनका एक और गाना ‘तेरे मेरे दरमियां’ काफी मशहूर हुआ था.
ये भी पढ़ें जब नेहा कक्कड़ का गाना सुन कर अनु मलिक ने मारा अपने आपको थप्पड़, सिंगिंग देख हो गए थे गुस्सा
The post ‘सखियां’ फेम नेहा मलिक का बन चुकी हैं सोशल मीडिया स्टार, शेयर करती हैं ऐसा तस्वीरें, देख मचल जाता है दिल, देखें फोटोज appeared first on https://moviereviewpreview.com/free-lesbian-hookup-site/.
Comments
Post a Comment