‘पहले मैं बिल्कुल ठीक थीं, फिर मैंने इंग्लिश सीख ली…’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विद्या वालन का ये फनी वीडियो, नहीं रुकेगी हंसी

विद्या बालन ने अपने लटकों झटकों से सभी का दिला जीता है. उनकी आदाओं की दुनिया दीवानी थी. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में सिर्फ अपनी अदाओं से ही जान डाली है. हालांकि, शादी के बाद विद्या बालन बॉलीवुड में काफी कम दिखाई देती हैं, लेकिन जितना भी दिखाई देती हैं, दमदार दिखाई देती हैं.

विद्या ने हिन्दी सिनेमां अपनी अदाकारी से हमेशा लोगों को लुभाया है. विद्या भले ही फिल्मों में कम दिखाई देती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपने फैंस से मुलाकात करती रहती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका फनी वीडियो जमकर वारयरल हो रहा है, जिसमें वो अंग्रेज़ी से जुड़ी हुई कुछ बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनका ये वीडियो देखकर आप भी ज़रूर हंसने लगेंगे.

इस वीडियो को लेकर बटोरी सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

इन दिनों इंस्टाग्राम पर रील का सिलसिला काफ़ी तेज़ी से चल रहा है. रील का शिकार हर छोटे से लेकर बड़ा इंसान है. अब सेलिब्रिटी भी रील की तरफ़ तवज्जो देने लगे हैं. बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम का भी एक रील वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे थे.

ये भी पढ़ें कियारा आडवाणी से लेकर विद्या बालन तक, डेब्यू के बाद इन एक्ट्रेसेस को मिली बॉलीवुड में सफलता

अब विद्या बालन ने रील का राह पकड़ी है. इस रील में विद्या बालन एक सोफे पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने शानदार सी साड़ी पहनी हुई, जिसमें वो हर बार की तरह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. अपनी इस रील वीडियो में विद्या बालन एक डायलोग बोलती हुई दिखाई दे रही हैं, “पहले मैं बिल्कुल ठीक था, फिर मैंने इंग्लिश सीख ली. नाव आईएम फाइन.”

लोगों ने जमकर दिए रिएक्शन

विद्या बालन की इस रील पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. विद्या बालन की इस रील वीडियो को जमकर लाइक किया जा रहा है. फैंस उनकी इस वीडियो को पर खूब कमेंट कर रहे हैं. विद्या बालन की इस रील वीडियो पर मशहूर फोटोग्राफ़र डब्बू रतनानी ने हंसने वाले इमोजी कमेंट किए.

इसके अलावा एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा ‘सबसे पहले धबराना नहीं है.’ बाकी तमाम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिआएं व्यक्त कीं. इस साल विद्या बालन की फिल्म जलसा रिलीज़ हुई थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की हैं.

ये भी पढ़ें भरी महफिल में जब विद्या बालन ने बंद कर दी थी शाहरुख खान की बोलती, पूछ लिया था- अब तक कितने अवॉर्ड….

The post ‘पहले मैं बिल्कुल ठीक थीं, फिर मैंने इंग्लिश सीख ली…’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विद्या वालन का ये फनी वीडियो, नहीं रुकेगी हंसी appeared first on Movie Review Preview.



Comments