हेटर्स ने अर्जुन कपूर और मालाईका अरोड़ा के एज गैप पर किया ट्रोल, एक्टर ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मलाईका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर दोनों स्टार्स एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं. ये दोनों सितारें सोशल मिडिया पर काफी सुर्खियां भी बटोरते रहते है. अर्जुन और मलाईका के रिलेशनशिप को उनके फैंस दिल से चाहते है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इन दोनों स्टार्स को इनके एज गैप को लेकर सोशल मिडिया पर ट्रोल भी करते रहते है. हालांकि ये सच्चाई भी है कि मलाईका-अर्जुन से करीब 12 साल बड़ी भी हैं. हाल ही में अर्जुन ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है.

 

एज गैप पर अर्जुन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

आपको बता दें कि अदाकारा मलाईका अरोड़ा की उम्र 48 साल है वहीं अर्जुन कपूर की उम्र 37 साल है इन दोनों स्टार्स के बीच 12 साल को डिफरेंस है. ट्रोलर्स इसी बात का फायदा उठाकर इन दोनों सितारों का ट्रोल करते रहते है. कुछ ट्रोलर्स तो ऐसे है कि अर्जुन को बच्चा और मलाईका को बुढिया तक कह देले हैं. हालांकि इन सब चीज़ो को सितारें इग्नार कर देते है. लेकिन इस बार एक्टर अर्जुन कपूर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है. उन्होने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि “ मेरे और मलाईका की उम्र में भहले ही फासला हो, लेकिन हमें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है और ना हमारे आसपास के लोगों को भी कोइ दिक्कत नहीं हैं, बाकी जिसको जो सोचना है वो सोच सकता है उनका अब हम कुछ भी नहीं कर सकते है सोच को बदलना इतना आसान नहीं है. हम एक दूसरे से प्यार करता है और मैं बहुत खुश हूं”.

 

पिछले कुछ सालों से कर रहे है दोनों सितारें एक दूसरे को डेट

आपको बता दें कि मलाईका और अर्जुन पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन दोनों एक्टर्स करीब 4 साल से रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है. दोनों अपनी लाईफ में बेहद खुश भी नज़र आते है, और मलाईका और अर्जुन को इससे पहले भी इनकी एज डिफरेंस पर ट्रोलर्स ट्रोल कर चुके हैं. लेकिन अर्जुन ने हर बार की तरह इस बार भी ट्रोलर्स की बोलती बंद करदी है.

 

मलाईका की अरबाज खान से हो चुकी है शादी

arjun kapoor and malaikaआपको बता दें कि मलाईका की अर्जुन कपूर से रिलेशन में आने से पहले अरबाज खान के साथ शादी कर चुकी है. ये शादी लगभग 19 साल तक चली थी. हालांकि साल 2017 मर्जी के मुताबिक मलाईका ने अरबाज खान से तलाक ले लिया था. मलाईका ने अरबाज से तलाक के बाद अर्जुन कपूर के साथ रिलेशलशिप में आ गई थी.

ये भी पढ़े: तलाक के 4 सालों बाद एक बार फिर से एक साथ नज़र आए अरबाज़ खान और मलाईका अरोड़ा

The post हेटर्स ने अर्जुन कपूर और मालाईका अरोड़ा के एज गैप पर किया ट्रोल, एक्टर ने दिया करारा जवाब appeared first on Movie Review Preview.



Comments