अक्षय कुमार कि फिल्म राम सेतु का रिलीज़ डेट आया सामने,यहां देखे पुरी जानकारी

बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनो अपनी आने वाली फिल्म को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रहे है.दरअसल उनकि आगामी फिल्म राम सेतु को लेकर चर्चाएं तेज़ होतो हुए दिखाई पड़ रही है.फैंस इस फिल्म का बेसब्रबी के साथ इंतेज़ार कर रहे है.इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.दरअसल नवरात्री के मौके पर इस फिल्म का डेट आनाउंस हो चुका है.और दर्शको को ये फिल्म देखने का इंतेज़ार जल्द हि खत्म होनो वाला है.फिल्म दीवाली के मौके पर सिनेमाघर मे रिलीज़ होने वाली है.फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघर मे रिलीज़ होने वाली है.

अक्षय कुमार ने किया ट्विवट

दरअसल अक्षय कुमार ने फिल्म के रिलीज़ होने कि जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दि है.उन्होने अपने ट्वीट मे फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि जुड़िए हमारे साथ,और बनिए इस फिल्म का रोमाचंक हिस्सा राम सेतु कि दुनिया भर मे पहली झलक उन्होने आगे लिखा आर यू ऑल सेट.राम सेतु 25 अक्टूबर को दुनिया भर मे रिलीज़ होने जा रही है.

ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़

दरअलस पहले ये फिल्म सिनेमाघर मे रिलीज़ होने वाली है उसके बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राईम वीडीयो पर रिलीज़ होगी.अक्षय ने खुद इस बात कि जानकारी अपने पोस्टर के माध्यम से साझा की है.

यह भी पढे़ अक्षय कुमार ने लिया था कनाडा की नागरिकता, आखिर क्यों किया था ऐसा काम, चुप्पी तोड़ते हुए किया खुलासा

फिल्म मे यो सितारे आएगें नज़र

गौरतलब है कि इस फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ नुसरत भरूचा और जैकलिन फार्नांडिस लीड रोल मे नज़र आने वाली है.इस फिल्म को डायरेक्ट अभिषेक शर्मा ने किया है.वहीं इस फिल्म का प्रोडक्शन लैप ऑफ गुड फिल्म और और अमेज़न प्राइम वीडियो लायका प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है.वहीं इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार कि झोलीमें कई फिल्में मौजुद है.वह जल्द हि इमरान हाशमी कि फिल्म सेल्फी मे नज़र आने वाले है.इसके अलावा अक्षय राधिका मदान के साथ भी फिल्मो मे नज़र आने वाले है.

यह भी पढे़ उर्फी जावेद ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को बताया 30 साल पुराना, लाल सिंह चड्ढा को भी लिया आड़े हाथ

The post अक्षय कुमार कि फिल्म राम सेतु का रिलीज़ डेट आया सामने,यहां देखे पुरी जानकारी appeared first on Movie Review Preview.



Comments