फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के लिए ऐश्वर्या राय से लेकर प्रकाश राज तक ने वसूली है मोटी फीस, मेकर्स के छूट चुके हैं पसीने
ऐश्वर्या राय की आगामी पोन्नियिन सेल्वन,30 सितंबर को सिनेमा घर में दस्तक देने वाली है, इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. फिल्म में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आने वाले हैं वही ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस वसूली है इसके अलावा कई कलाकारों ने भी मोटी फीस वसूल कर मेकर्स की जेब ढीली कर दी है.
प्रकाश राज
प्रकाश राज ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ में भी अपनी पहचान रखते हैं उन्होंने इस फिल्म में सूरज चोली का किरदार निभाया है वही इस किरदार के लिए उन्होंने करीब एक करोड़ रुपए वसूले हैं.
ऐश्वर्या रॉय
ऐश्वर्या राय लंबे अरसे बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं वहीं इस फिल्म में वह राजकुमारी का किरदार निभाने वाली हैं. वहीं रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में काम करने के लिए ऐश्वर्या ने करीब 10 करोड़ की भारी भरकम फीस वसूली है.
शोभिता धूलिपाला
एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार है और इस फिल्म में वह राजकुमारी कुंदवई का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली है.इस रोल को प्ले करने के लिए उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.
चियान विक्रम
वैसे तो कई कलाकार इस फिल्म में अपना जोहर दिखाते हुए नजर आएंगे.वहीं चियान विक्रम इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा करीब 12 करोड़ वसूले है.
यह भी पढे़ साउथ स्टार निखिल सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, कहा मेरी फिल्म की तुलना आमिर और अक्षय…
कार्थी
फिल्म में कार्थी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे फिल्म में वो वल्वर रेयान विंदियादेवन का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. इस रोल के लिए उन्होंने करीब 5 करोड़ रुपए वसूले हैं.
यह भी पढे़ मृणाल देशराज ने अपने से 9 साल छोटे बॉयफ्रेंड से रचाई शादी,कभी प्यार में 5 बार खा चुकी हैं धोखा
The post फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के लिए ऐश्वर्या राय से लेकर प्रकाश राज तक ने वसूली है मोटी फीस, मेकर्स के छूट चुके हैं पसीने appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment