Aditi Rao Haidri:बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा में शुमार आदिति राव हैदरी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने दिल्ली 6 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि इससे पहले अभिनेत्री मलयालम फिल्म प्रजापति से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर चुकी थी. आज आदित्य राव हैदरी अपना 36 वां जन्मदिन मना रही है. पर आज के इस लेख में हम आदित्य से जुड़ा कुछ दिलचस्प बात जाने की कोशिश करेंगे.
21 साल की उम्र को शादी
खूबसूरत अदाकारा आदित्य राव हैदरी ने महज 21 साल की उम्र में ही सत्यदीप मिश्रा के साथ ब्याह रचाया था. केवल 17 साल की उम्र में ही उनकी मुलाकात सत्यदीप मिश्रा के साथ शुरू हुई थी इसके बाद दोनों की काफी गहरी दोस्ती हुई और प्यार में बदल गई थी. इसके बाद आदित्य ने साल 2013 में सत्यदीप के साथ शादी रचाई थी लेकिन यार स्टार ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया.
रॉयल फैमिली से करती हैं बिलॉन्ग
आदित्य का नाम उन कलाकारों में शुमार है जो रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. आदित्य राव हैदरी के दादा असम के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं.उनके दादा का नाम मोहमद सालेह अकबर हैदरी था.वहीं उनके नाना जे रामेश्वर राव का एक समय तेलंगाना के वनापर्थी पर राज था. आदिति की मां हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थी जबकि उनके पिता मुस्लिम समुदाय से आते थे. आदित्य अपने सरनेम में अपने पिता और अपनी मां का नाम लिखते हुए दिखाई पड़ती हैं.
यह भी पढे़ जय ललिता और इंदिरा गांधी के बाद,अब इस धासू किरदार को निभाते हुए नजर आएंगी कंगना रनौत,जानिए…
शानदार है फिल्मी करियर
आदिति ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है उनमें पद्मावत,रॉकस्टार,दास देव, जैसी फिल्में शामिल है आदित्य आज एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में इंडस्ट्री में देखी जाती हैं. इसके अलावा आदिति सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. और वह अक्सर फैंस के साथ मुखातिब होती रहती हैं.एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म के लिए उनके फैंस का इंतजार कर रहे हैं.
The post 21 की उम्र में शादी,25 की उम्र में तलाक,कुछ ऐसी है खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी की जिंदगी, appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment