एक साथ इस फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन और रामचरण,निर्देशक ने किया खुलासा

टॉलीवुड फिल्में इन दिनों अपना परचम लहराते हुए पूरे इंडस्ट्री में नजर आ रही हैं. इन फिल्मों में ज्यादातर मल्टीस्टारर फिल्म है. बात अगर आरआरआर की करें तो इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण का जलवा देखने को मिला था.और फिल्म पेनियन सेल्वन में भी कई सारे बहुचर्चित स्टार शामिल हैं. किसी भी बड़े प्रोजेक्ट के लिए दर्शकों को एक साथ दो सुपरस्टार को देखना काफी अच्छा लगता है. वही अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अल्लू अर्जुन और रामचरण एक साथ फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

प्रोड्यूसर ने खोले राज
साउथ सिनेमा के जाने-माने प्रोड्यूसर और निर्देशक अल्लू अरविंद ने सुपरस्टार रामचरण और अल्लू अर्जुन को पर्दे पर एक साथ लाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा अल्लू अर्जुन और रामचरण फिल्मों में एक साथ नजर आए इसके लिए उन्होंने फिल्म का टाइटल भी सोच कर रखा हुआ है.

चचेरे भाई हैं दोनो स्टार
अल्लू अरविंद ने अपने इंटरव्यू में कहा कि अल्लू अर्जुन और रामचरण दोनों चचेरे भाई हैं और इस वजह से फिल्मों को और भी खास बना देगा .दोनों सितारों ने अब तक एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर नहीं आए हैं. वही अल्लू अरविंद दोनों स्टारों को एक साथ पर्दे पर लाने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं.

यह भी पढे़ लगातार धूम मचा रही है अल्लू अर्जुन (Allu arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa), एक हफ्ते में कमाए कुल इतने करोड़

फिल्म पुष्पा ने बनाया सुपर स्टार
गौरतलब है कि फिल्म पुष्पा ने अल्लू अर्जुन को एक पैन इंडिया सुपरस्टार बनाया इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने कमाल का प्रदर्शन किया था और इसका नतीजा था कि इस फिल्म ने धुआंधार कमाई करते हुए कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.वहीं फिल्म का पार्ट 2 अगले साल तक रिलीज होने वाला है.

यह भी पढे़ अमेरिका की सड़कों पर छाया Allu arjun की फिल्म पुष्पा का oo antava गाना , लड़की ने जीत लिया सब का दिल

The post एक साथ इस फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन और रामचरण,निर्देशक ने किया खुलासा appeared first on Movie Review Preview.



Comments