जय ललिता और इंदिरा गांधी के बाद,अब इस धासू किरदार को निभाते हुए नजर आएंगी कंगना रनौत,जानिए…

कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा का केंद्र बनी हुई है. गौरतलब है कि कंगना फिल्म इमरजेंसी में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा कर खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिलहाल कंगना ने इस फिल्म की शूटिंग के बीच एक और फिल्म की घोषणा कर दी है जिससे वह और भी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है. कंगना जयललिता और इंदिरा गांधी के किरदार के बाद अब एक दिग्गज बंगाली थिएटर आर्टिस्ट की बायोपिक करने जा रही हैं.

निभाती हैं चैलेंजिंग रोल
गौरतलब है कि कंगना रनौत पर्दे पर कई सारे चैलेंजिंग रोल को बखूबी निभाकर खूब वाहवाही लूटी है लेकिन पिछले कुछ समय से कंगना रनौत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पा रही है . इसके बावजूद भी कंगना चैलेंजिंग रोल को करने से हार नहीं मान रही है. एक बार फिर कंगना रनौत महान शख्सियत के किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए बेताब है और इस बात का उन्होंने ऐलान भी कर दिया है. इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर प्रदीप सरकार निर्देशित करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में कंगना रनौत मशहूर बंगाली थिएटर अदाकारा बिनोदिनी दासी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.

कौन थी बिनोदिनि
दरअसल बिनोदीनी दासी का जन्म एक सेक्स वर्कर परिवार में हुआ था. बिनोदिनी दासी ने केवल 12 साल की उम्र में ही थिएटर करना शुरू कर दिया था. बिनोदिनी दासी ने बहुत कम उम्र में ही अपने आपको एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया था और यही वजह है कि उन्हें आज बंगाली थिएटर के नामचीन सितारों में गिना जाता है. महज 11 साल के करियर में उन्होंने कई किरदार को दर्शकों के सामने पेश किया था. दासी ने अपने करियर में करीब 80 से ज्यादा किरदार को निभाया था.

यह भी पढ़े नए लुक मे कहर ढाती दिखी कंगना रानौत,तस्वीर देख उड़ जाएगी रातो कि नींद

काफी खुश हैं कंगना
हालांकि कंगना इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए काफी बेताब है उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं प्रदीप सरकार के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं. इसके अलावा में प्रदीप सरकार की बहुत बड़ी फैन भी हूं. साथ ही उन्होंने कहा मैं प्रकाश कपाड़िया के साथ पहली फिल्म कर रही हूं बताते चलें कि प्रकाश कपाड़िया एक लेखक हैं जिन्होंने पद्मावत देवदास ब्लैक तानाजी, जैसी फिल्मों को लिख चुके हैं.

यह भी पढ़े Dhakad से पहले Kangna Ranaut की यह फिल्में भी हो चुकी है जबरदस्त फ्लॉप, मेकर्स को हुआ था तगड़ा नुकसान

The post जय ललिता और इंदिरा गांधी के बाद,अब इस धासू किरदार को निभाते हुए नजर आएंगी कंगना रनौत,जानिए… appeared first on Movie Review Preview.



Comments