तो इतनी पढ़ी लिखी हैं टीवी की ये दमदार हसीनाएं,डिग्री देख उड़ जायेंगे होश

हममे से काफी लोग आजकल टीवी इंडस्ट्री की हसीनाओं के फैन है हम सब इनके बारे में कुछ न कुछ जाने की कोशिश करते रहते हैं और आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं टीवी की टॉप हसीनाएं कितना पढ़ी लिखी हैं. इस लिस्ट में टीवी की टॉप एक्ट्रेस का नाम शामिल है.

तेजस्वी प्रकाश
इस लिस्ट में पहला नाम तेजस्वी प्रकाश का आता है बताते चलें की तेजस्वी प्रकाश टीवी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा है इतना ही नहीं तेजस्वी बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने में कामयाब भी रही थी. तेजस्वी एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ साथ पढ़ाई में भी काफी अच्छी थी उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हुई है.

रूपाली गांगुली
टीवी का मशहूर शो अनुपमा से अपनी घर-घर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रूपाली गांगुली आज लोगों के बीच खास पहचान रखती है इस शो में भले ही रूपाली गांगुली एक साधारण महिला का किरदार निभाती है लेकिन असल जिंदगी में रूपाली गांगुली काफी पढ़ी लिखी है उन्होंने होटल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री प्राप्त की हुई है.

रूबीना दिलैक
छोटे पर्दे की सबसे हिट अभिनेत्रियों में शुमार रुबीना दिलैक आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है रुबीना ने अपनी पहचान सीरियल छोटी बहू से बनाई थी हालांकि रुबीना बिग बॉस की विनर भी रह चुकी है. बात अगर उनकी पढ़ाई की करे तो उन्होंने शिमला कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

यह भी पढे़ तलाक के बाद इन टीवी कलाकारों को दुबारा मिला सच्चा प्यार, करण सिंह से लेकर दीपिका कक्कड़ का नाम है शामिल

आएशा सिंह
आएशा सिंह इन दिनों सीरियल गुम है किसी के प्यार में, सई जोशी का किरदार निभा कर खूब वाहवाही लूट रही है. बता दें कि आएशा सिंह एक्ट्रेस और मॉडल के साथ साथ एक वकील भी हैं. एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए अभिनेत्री ने अपनी नौकरी तक को छोड़ दिया था.

यह भी पढे़ टीवी की वो 4 हसीनाएं जो अपने पति से भी ज्यादा करती हैं बेशुमार कमाई,रूबीना से लेकर रूपाली गांगुली का नाम है शामिल

The post तो इतनी पढ़ी लिखी हैं टीवी की ये दमदार हसीनाएं,डिग्री देख उड़ जायेंगे होश appeared first on Movie Review Preview.



Comments