90 के दशक में पर्दे पर कमाल मचाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी लोगों के बीच खास पहचान रखती है, रवीना टंडन का नाम उन एक्ट्रेस में शुमार है जिसे लोग आज भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं रवीना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय का प्रमाण दिया है. इसी बीच रवीना टंडन आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रही है. हालांकि रवीना टंडन अपने फिल्मी करियर में अनेक किरदार को निभा कर दर्शकों से वाहवाही लूटी है. वहीं एक बार रवीना टंडन सलमान खान और संजय दत्त के सामने विलेन बनते बनते चूक गई थी.
फिल्म में किया था कास्ट
दरअसल मुकुल आनंद ने अपनी फिल्म दस में रवीना टंडन को कास्ट किया था इस फिल्म में सलमान खान संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और राहुल देव जैसे सितारे नजर आने वाले थे. इस फिल्म में रवीना टंडन आतंकी नशेमन का किरदार निभाने वाली थी. लेकिन मुकुल आनंद की अचानक मौत के कारण उनका खलनायिका बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया. बड़े बजट में बनी है फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो पाई.
हिट रहा है करियर
गौरतलब है कि अभिनेत्री का करियर काफी हिट रहा है वह लोग आज भी काफी ज्यादा प्यार देते हुए नजर आते हैं अभिनेत्री ने अपने करियर में मोहरा, अंदाज़ अपना अपना, दिलवाले, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, लाडला और दूल्हे राजा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई है.
यह भी पढे़ अपने पति की पहली बीवी को देख रवीना टंडन ने चला दिया था गिलास,जानिए फिर क्या हुआ
वर्क फ्रंट
बात अगर रवीना टंडन की करें तो वह आज भी बॉलीवुड में काफी एक्टिव रहती है. बीते दिनों रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 3 में उन्होंने शानदार किरदार निभा कर एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया था. बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो वह आने वाले फिल्म पटना शुक्ला में नजर आने वाली है. फिल्म को विवेक बुडागोटी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है.
यह भी पढे़ एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बयान किया अपना दर्द, इस एक्टर की वजह से हो गई थी डिप्रेशन का शिकार
The post जब सलमान खान के सामने रवीना टंडन बननेवाली थी खलनायिका,मगर… appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment