विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड को कहा अंधा बेहरा और गूंगा,लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर विवेक अग्निहोत्री आए दिन चर्चाओं का केंद्र बने रहते हैं दरअसल विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स को डायरेक्ट किया था इस फिल्म की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री अक्सर बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए अगर आते हैं वहां अक्सर बॉलीवुड को नसीहत देते हुए और उन पर बड़े आरोप लगाते हुए भी दिखाई पड़ते हैं. फिलहाल विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल द कश्मीर फाइल और कन्नड़ फिल्म कांतारा का हवाला देते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा है.

विवेक ने दी नसीहत
गौरतलब है कि साल 2022 में बॉलीवुड की कई बिग बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आई. इसी बात को लेकर विवेक ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कुछ सिंपल मैथ समझाने की कोशिश की है.

विवेक ने बताया बेहरा और गूंगा

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स आर माधवन की फिल्म रॉक ए ट्री द नांबी स्टाइल,और कार्तिकेय 2 का हवाला देते हुए लिखा 4 छोटी फिल्में जिनमें कोई स्टार नहीं, कोई मार्केटिंग या डिस्ट्रिब्यूशन सपोर्ट नहीं है द कश्मीर फाइल्स, कार्तिकेय 2, कांतारा और रॉकेटरी ने बीओ में लगभग 800 करोड़ कमाए. 4 फिल्मों के निर्माण की कुल लागत 75 करोड़ से कम है. क्या बॉलीवुड अंधा, बहरा और गूंगा है कि वे सिंपल मैथ नहीं समझते और सीखते हैं?

यह भी पढे़ लीड रोल में नही मिली पहचान,फिर सपोर्टिव एक्टर के तौर पर किया आगाज,कुछ ऐसी है चंकी पांडे की कहानी

विवेक के ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन
विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा कि अनलर्निंग एक मुश्किल और टाइम कंज्यूमिंग प्रोसेस है. वहीं दूसरे यूजर्स ने विवेक अग्निहोत्री की बात को गलत कहा उन्होंने कहा कि आप रोकेट्री द नंबी स्टाइल में आर माधवन थे आर माधवन एक बहुत बड़े सुपरस्टार है इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या ने बतौर कोम्यो का किरदार निभाया है.

यह भी पढे़ विवेक अग्निहोत्री ने मुंबई में ख़रीदा नया अपार्टमेंट,कीमत जान छूट जायेंगे पसीने

The post विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड को कहा अंधा बेहरा और गूंगा,लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया appeared first on Movie Review Preview.



Comments