इन दिनों फिल्म पेन्नियन सेलवन बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है फिल्म कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुकी है. फिल्म पेनियन सेल्वेन की आंधी में ब्रह्मास्त्र और विक्रम रोना जैसी फ़िल्में भी उड़ चुकी हैं. इस फिल्म में ब्राह्मण और विक्रम रोना है जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 450 करोड़ का बिजनेस किया है. इस फिल्म में दक्षिण सिनेमा के अलावा बॉलीवुड स्टार भी नजर आए हैं.
दुनिया भर में की मोटी कमाई
ट्रेड सोर्स की मानें तो फिल्म में दुनिया भर में करीब 455 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जिसमें विदेशों में 161 करोड़ रुपए की कमाई शामिल है. अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्ड वाइड 421 करोड़ का बिजनेस किया तो वही कमल हासन स्टार विक्रम ने ग्लोबल 445 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म पेन्नियन सेल्वन को दो भागों में रिलीज किया जाएगा फिल्म का दूसरा भाग लगभग 9 महीने बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगा.
तमिल में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
गौरतलब है कि इस फिल्म में कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया है वही रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने वर्ल्ड वाइड 1112 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने 1207 करोड़ की कमाई कर सारे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिए थे हालांकि फिल्म पेन्नियन सेलवन केजीएफ 2 के आसपास तो नहीं पहुंचेगी लेकिन फिल्म ने कमाई के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
हिस्टोरॉलिकल कहानी पर है आधारित
फिल्म पेन्नियन सेलवन साल1954 के काल्पनिक तमिल नोबल पर बेस्ड है. फिल्म पेन्नियन अरुलमोझी वर्मन के शुरुआती दिनों की कहानी बताती है, जो बाद में महान चोल किंग राजा राज बने. फिल्मी की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग जमकर अपना प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढे़ साउथ स्टार निखिल सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, कहा मेरी फिल्म की तुलना आमिर और अक्षय…
The post फिल्म पेन्नियन सेल्वन ने इस अद्भुत रिकॉर्ड को किया अपने नाम,ब्रह्मास्त्र और विक्रम को छोड़ा पीछे appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment