नहीं रहे मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ,राजेश खन्ना से लेकर सलमान खान को कर चुके थे डायरेक्ट,

बुलंदी, सूर्या, गॉड एंड गन, जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का मुंबई में निधन हो गया है. इस्माइल श्रॉफ करीब 70 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए गौरतलब है कि डायरेक्टर ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्मों को डायरेक्ट किया है और उसे हिट बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. डायरेक्टर की ब्रेन स्ट्रोक के कारण मौत हो गई है. इस्माइल श्रॉफ ने अपने करियर में, झूटा सच,लव 86, जिद,थोड़ा तुम बदलो,आहिस्ता आहिस्ता, अगर, थोड़ी सी बेवफाई, बुलंदी, सूर्या, गॉड एंड गन, पुलिस पब्लिक, निश्चय, दिल… आखिर दिल है, जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

सलमान और राजेश खन्ना को कर चुके हैं डायरेक्ट
गौरतलब है कि दिवंगत डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ ने अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना, जैकी श्रॉफ, विनोद खन्ना, राजकुमार से लेकर सलमान खान तक कई बड़े सुपर स्टारों को डायरेक्ट किया हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्टर ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NIT) से साउंड इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई को पूरी की थी.

बेटे ने दी जानकारी
डायरेक्टर के बेटे फहाद खान मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उनके पिता को 29 अगस्त को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीमारी के कारण उनके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से लकवा ग्रस्त हो गया था जिसे कारण वह चलने फिरने में असमर्थ थे. पिछले कई समय से वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी मैं उनका इलाज चल रहा था. वही डॉक्टर ने कुछ दिन पहले पहले हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर उन्हें घर भेजा था.

यह भी पढे़ इतनी फ़िल्मों में भौकाल काटने के बाद भी राहुल देव को करना पड़ा बिग बॉस में काम,बताई बड़ी वजह

बुधवार को बिगड़ी थी तबियत
बीते बुधवार को डायरेक्टर अपने मुंबई स्थित आवास पर गिर गए थे जिसके कारण उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन्होंने सुबह 6:40 पर अपनी आखिरी सांस ले वहीं बुधवार को उन्हें मुस्लिम रीति रिवाज द्वारा सुपुर्द ए खाक किया गया.

यह भी पढे़ साल 2022 में किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी को किया गया सबसे ज़्यादा सर्च, जारी हुई Google की Most Searched Bollywood celebs list, जानिए किसने किया टॉप

The post नहीं रहे मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ,राजेश खन्ना से लेकर सलमान खान को कर चुके थे डायरेक्ट, appeared first on Movie Review Preview.



Comments