बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर काफी लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं गौरतलब है कि इसके अलावा अक्षय कुमार अपनी कैनेडियन नागरिकता को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल हो चुके हैं. इसी बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटी के ऊपर जमकर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान ने एक बार फिर अक्षय कुमार पर जमकर निशाना साधा है. एक बार फिर केआरके ने अक्षय कुमार के ऊपर कैनेडियन नागरिकता को लेकर सवाल उठाएं हैं.
केआरके ने किया ट्वीट
Ye actor every month Yahi Kahta Hai, Ki Main Jaldi Hi foreign country Ki Nationality Chodkar India Ki Nationality Le Raha Hun. But Kabhi Lega Nahi. Because he knows well that he will go to jail, whenever Central government will change. ED is ready to take care of him.
— KRK (@kamaalrkhan) November 25, 2022
ऐसा पहले कई बार हो चुका है जब अक्षय कुमार के ऊपर उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाए गए हैं. इसी बीच केआरके ने एक बार फिर अक्षय कुमार के ऊपर टिप्पणी करते हुए लिखा. एक्टर हर बार कहता है कि मैं विदेशी नागरिकता को छोड़ भारत की नागरिकता को अपना लूंगा लेकिन अक्षय कुमार ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें अच्छे से मालूम है कि जैसे ही केंद्र सरकार बदलेगी वाह जेल चले जाएंगे. और ईडी भी उनका ख्याल रखने के लिए तैयार रहेगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी कमाल राशिद खान अक्षय कुमार के ऊपर निशाना साध चुके हैं.
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
on which crime will he goto jail??
what crime has he done?— the_tiger (@DilSe_Nice) November 25, 2022
गौरतलब है कि केआरके के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की करके आप अक्षय कुमार की छोड़ो आप किस देश की नागरिकता लेने वाले हो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अक्षय कुमार को किस जुर्म में जेल जाना पड़ेगा.
यह भी पढे़ इस साल दृश्यम 2 के अलावा इन बॉलीवुड फिल्मों ने वीकेंड डे कलेक्शन पर कटा है भौकाल,यहां देखे लिस्ट
वर्क फ्रंट
बीते दिनों अक्षय कुमार अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रामसेतु में नजर आए थे गौरतलब है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.वही अक्षय कुमार के फैंस इस फिल्म का काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे लेकिन फैंस के हाथ सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.
The post केआरके ने अक्षय कुमार पर लगाएं कई गंभीर आरोप,कहा इधर सरकार बदली उधर अक्षय जेल की हवा खायेंगे. appeared first on https://moviereviewpreview.com/free-lesbian-hookup-site/.
Comments
Post a Comment