एक बार फिर से विवादों में घिरी द कश्मीर फाइल्स,इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट ने वसूली है मोटी फीस

साल 2022 की बेहतरीन फिल्मों में एक द कश्मीर फाइल इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में आ गई है दरअसल इसराइली फिल्मेकर ने इस फिल्म को वल्गर प्रोपेगेंडा बताया है. ऐसे में एक बार फिर से द कश्मीर फाइल इन दिनों काफी ट्रेंड कर रही है और आज की स्टोरी में हम बात करने जा रहे हैं .फिल्म कश्मीर फाइल्स के उन किरदारों की जिन्होंने इस फिल्म में किरदार निभाने के लिए भारी-भरकम फीस ली है.

पल्लवी जोशी
विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया था.इस फिल्म में पल्लवी ने राधिका मेनन का किरदार किया था रिपोर्ट के मुताबिक पलवी ने इस किरदार को निभाने के लिए 50 से 70 लाख रुपए वसूले थे.

अनुपम खेर
अनुपम खेर फिल्में पुष्कर नाथ पंडित की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे हालांकि उनके किरदार को काफी पसंद किया था रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस किरदार को प्ले करने के लिए 1 करोड़ रुपए वसूले थे.

मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड के दमदार एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने इस फिल्म में एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी इस फिल्म में उन्होंने एम किरदार निभाया था रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती ने इस कैरेक्टर को प्ले करने के लिए 1.5 करोड़ रुपए वसूले है.

दर्शन कुमार
एक्टर दर्शन कुमार इस फिल्म में कृष्णा पंडित का किरदार निभाते हुए नजर आए थे हालांकि उनके इस किरदार को काफी सराहा गया था रिपोर्ट के मुताबिक दर्शन ने इस किरदार को प्ले करने के लिए 45 लाख रुपए की फीस वसूली थी.

यह भी पढे़ RRR vs The kashmir files : RRR के रिलीज से घटी कश्मीर फाइल्स की कमाई? जानिए कौन कितना दे रहा है एक दूसरे को टक्कर

मृणाल कुलकर्णी
अदाकारा मृणाल कुलकर्णी इस फिल्म में लक्ष्मी दत्त के किरदार को निभाते हुए नजर आई थी रिपोर्ट्स के मुताबिक मृणाल ने इस अहम किरदार को प्ले करने के लिए 50 लाख रुपए चार्ज किए थे.

यह भी पढे़ Kashmir files के बाद अब दिल्ली फाइल्स बनाएगें विवेक अग्निहोत्री, जाने क्या होगी कहानी?

The post एक बार फिर से विवादों में घिरी द कश्मीर फाइल्स,इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट ने वसूली है मोटी फीस appeared first on Movie Review Preview.



Comments