प्रधानमंत्री मोदी की मां के गुजर जाने के बाद बॉलीवुड सितारों ने कुछ इस अंदाज में देते नजर आएं श्रद्धांजलि,
देश के प्रधानमंत्री मोदी की मां का सुबह 30 दिसंबर को निधन हो गया इस खबर के बाद प्रधानमंत्री मोदी काफी हताश हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की मां का नाम हीराबेन मोदी था जिनकी उम्र करीब 100 वर्ष थी और उनका अब निधन हो चुका है. 30 दिसंबर की सुबह मोदी जी के जीवन में एक बड़ी दुखद खबर सामने लेकर आई और उन्होंने अपनी मां को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया.इन सब के बीच बॉलीवुड के सितारे भी प्रधानमंत्री की मोदी की मां हीराबेन मोदी के गुजर जाने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आएं हैं.
अनुपम खेर ने लिखा
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है।मेरी माँ का भी! pic.twitter.com/L9uPvMWjM2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 30, 2022
बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी मां के हीराबेन के निधन की खबर सुनकर मन काफी दुखी हुआ है. आपका अपनी मां के लिए प्यार और आदर जगजाहिर है. आपने जीवन में उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा. लेकिन आप भारत मां के सपूत हैं. मेरी मां सहित देश की हर का मां की दुआ आपके साथ है.
विवेक ने भी लिखी बड़ी बातें
My deepest condolences to Shri @narendramodi on the sad demise of his beloved ‘maa’.
भारत माँ के सपूत की माँ का कर्मयोगी जीवन हम सबको प्रेरणा देता रहेगा। शतक शतक नमन।
ओम् शांति। pic.twitter.com/bNPWpI9d2P— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 30, 2022
वहीं बॉलीवुड के दमदार डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के गुजर जाने के बाद अपने टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा की अपनी प्यारी मां के निधन पर मेरी संवेदना आपके साथ है प्रधानमंत्री मोदी भारत मां के सपूत की मां का कर्मयोगी जीवन हम सबको को प्रेरणा देता रहेगा. शतक शतक नमन ओम शांति.’
माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व परिजनों के प्रति समस्त भारत की गहन संवेदनाएं।
ॐ शांति! pic.twitter.com/hs5K00ILHH— Ravi Kishan (@ravikishann) December 30, 2022
इसके अलावा भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन ने भी हीराबेन के गुजर जाने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए उन्होंने लिखा ‘मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से संजोती है. हीराबा का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है, दुख की घड़ी में पीएम मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भारत की गहन संवेदनाएं. ओम शांति. इसके अलावा बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड सितारों ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के गुजर जाने के बाद श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए हैं.
The post प्रधानमंत्री मोदी की मां के गुजर जाने के बाद बॉलीवुड सितारों ने कुछ इस अंदाज में देते नजर आएं श्रद्धांजलि, appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment