प्रधानमंत्री मोदी की मां के गुजर जाने के बाद बॉलीवुड सितारों ने कुछ इस अंदाज में देते नजर आएं श्रद्धांजलि,

देश के प्रधानमंत्री मोदी की मां का सुबह 30 दिसंबर को निधन हो गया इस खबर के बाद प्रधानमंत्री मोदी काफी हताश हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की मां का नाम हीराबेन मोदी था जिनकी उम्र करीब 100 वर्ष थी और उनका अब निधन हो चुका है. 30 दिसंबर की सुबह मोदी जी के जीवन में एक बड़ी दुखद खबर सामने लेकर आई और उन्होंने अपनी मां को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया.इन सब के बीच बॉलीवुड के सितारे भी प्रधानमंत्री की मोदी की मां हीराबेन मोदी के गुजर जाने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आएं हैं.

अनुपम खेर ने लिखा

बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी मां के हीराबेन के निधन की खबर सुनकर मन काफी दुखी हुआ है. आपका अपनी मां के लिए प्यार और आदर जगजाहिर है. आपने जीवन में उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा. लेकिन आप भारत मां के सपूत हैं. मेरी मां सहित देश की हर का मां की दुआ आपके साथ है.

विवेक ने भी लिखी बड़ी बातें

वहीं बॉलीवुड के दमदार डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के गुजर जाने के बाद अपने टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा की अपनी प्यारी मां के निधन पर मेरी संवेदना आपके साथ है प्रधानमंत्री मोदी भारत मां के सपूत की मां का कर्मयोगी जीवन हम सबको को प्रेरणा देता रहेगा. शतक शतक नमन ओम शांति.’

इसके अलावा भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन ने भी हीराबेन के गुजर जाने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए उन्होंने लिखा ‘मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से संजोती है. हीराबा का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है, दुख की घड़ी में पीएम मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भारत की गहन संवेदनाएं. ओम शांति. इसके अलावा बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड सितारों ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के गुजर जाने के बाद श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए हैं.

The post प्रधानमंत्री मोदी की मां के गुजर जाने के बाद बॉलीवुड सितारों ने कुछ इस अंदाज में देते नजर आएं श्रद्धांजलि, appeared first on Movie Review Preview.



Comments