बॉलिवुड मे ड्रीम गर्ल के नाम से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी का फिल्मी करियर काफी दमदार रहा है.एक्ट्रेस ने 60 से 90 तक के दशक मे अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर लोगो को अपना दीवाना बना चुकीं है.उन्होने अपने फिल्मी सफर मे एक से बढ़कर एक फिल्मों मे काम किया है.इसके अलावा अभिनेत्री ऑल टाईम फेवरेट फिल्म शोले मे बी बंसती का किरदार प्ले कर लोगो के दिलो मे एक खास पहचान बनाई है.आज इंडस्ट्री मे हेमा मालिनी का शुमार एवरग्रीन कलाकारो मे होता है लेकिन कभी हेमा मालीनी को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था और उन्होने पूरे चार सालो तक इंडस्ट्री मे धक्के खाने पड़े थे.
गौरतलब है कि हेमा मालिनी ने जब अपने फिल्मी सफर का आगाज किया था तब अबिनेत्री का वज़न काफी कम था और वह कुछ ज्यादा ही दुबली पतली थी जिसकी वजह से मेकर्स उन्हे फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया करते थे.जब फिल्म के सिलसिले मे मेकर्स हेमा से मुलाकात करते थे तब वह हेमा के दुबला पतला होने के कारण फिल्मो से रिजेक्ट कर देते थे.इसके अलवा मेकर्स को हेमा का नाम भी बिलकुल पसंद नही था और ये सिलसिला पूरे चार सालो तक चला और हेमा को हर बार सिर्फ निरासा ही हाथ लगती थी.
इसके बाद हेमा मालिनी को साल 1968 मे आई राज कपूर साहब कि फिल्म सपनो के सौदागार,मे लीड रोल प्ले करने का मौका मिला और एकट्रेस ने अपनी एक्टींग से कहर ढ़ाते हुए लाखो दिलो पर राज करने लगी.इसके बाद उनके करियर का ग्राफ लगतार बढ़ता रहा और उनके करियर मे फिल्मो की लाईन लग गई.इसके बाद उन्होने सीता और गीता,अंदाज़,प्रतिज्ञा,और शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मो से लोगों के दिलो मे अपनी जगह बनाई और आज हेमा कि गिनती बॉलिवुड की टॉप एक्ट्रेस मे होने लगी.इसके बाद हेमा ने राजनीती कि दुनिया मे भी अपना हाथ आज़माया और उन्हे सफलता भी मिली.हेमा मालिनी मथूरा से लोकसभा सांसद हैं.
यह भी पढ़े कभी डिप्रेशन का शिकार हो चुकीं है ये खूबसूरत टीवी हसीनाएं,लंबी है लिस्ट
The post कभी इंडस्ट्री मे चार सालो तक खाने पड़े धक्के,कुछ ऐसा है हेमा मालिनी का फिल्मी सफर appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.
Comments
Post a Comment