अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है इस बार ये 4 अगस्त को पड़ रहा है।
फ्रेंडशिप बैंड, कार्ड्स या चॉकलेट तो फ्रेंडशिप डे पर हमेशा ही हिट होते हैं लेकिन अगर फ्रेंडशिप डे पर देना चाहते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड को बेस्ट गिफ्ट, और अब तक तय नहीं कर पाएं हैं कि आखिर देना क्या है चलिए हम कर देते हैं आपकी मदद, फ्रेंडशिप गिफ्ट चुनने में।
फ्रेंडशिप डे पर सबसे अच्छा ऑप्शन टेडी बीयर का है।
फोटो फ्रेम और दिल को छू लेने वाले संदेशों से सजी सीनरी भी दोस्ती के अहसास को खास बना सकती है।
इस खास दिन पर आप अपने दोस्त को एक प्यारे सा मग देकर इस दिन को खास बना सकते हैं आप एक सिंपल मग के उपर अपने और अपने दोस्त की फोटो छपवा के देते हैं तो यह उस तोहफे को और खास बना देगी।
आजकल युवाओं के बीच ट्रेंडी मोबाइल कवर का बहुत क्रेज है तो ऐसे में अगर अाप अपने दोस्त को मोबइल कवर गिफ्ट करते हैं तो यह भी एक ऐसा गिफ्ट है जो आपके बजट का ही है।
अगर आप बिना किसी खर्च के ही इस दिन को अपने दाेस्तों के साथ खास बनाना चाहते हैं तो आप अपने दोस्त को एक पीले रंग का गुलाब देकर सेलिब्रेट कर सकते हैं।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ypNBx7






Comments
Post a Comment