सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता के रिश्ते को लेकर सुशांत के पिता ने पहली बार खोली ये बातें

टीवी से बॉलीवुड का सफर करने वाले से सुशांत सिंह  राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिश्ता क्यों खत्म हुआ यह सवाल हमेशा से बना रहा है। 

Sushant Singh Rajput was regretting a breakup from Ankita Lokhande ...

अपने ब्रेकअप के बारे ना तो कभी सुशांत ने कुछ कहा  न ही  अंकिता ने कोई बयान दिया सुशांत के निधन के बाद अंकिता काफी दुखी है अंकिता और अपने बेटे की रिश्ते पर पहली बार सुशांत के पिता के के सिंह ने  चुप्पी तोड़ी  है बेटे की निधन के बाद उन्होंने दोनों को लेकर बात कही। 
Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande News: Sushant Singh ...

सुशांत सिंह राजपूत के बाद हाल ही में उनके पिता  ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपने बेटे और उनके  एक्स  गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के रिश्ते के बारे में बात की इस बातचीत के के सिंह ने बताया कि अंकिता लोखंडे वह अकेली लड़की है जिसके बारे में वह जानते थे। 

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड, अंकिता ...

उन्होंने बताया कि  शुशांत  की एक्स गर्लफ्रेंड की अंकिता लोखंडे उनसे मिलने ना सिर्फ उनसे मिलने मुंबई आई थीं बल्कि वह पटना में भी उनसे मिलने आई थीं कृति सेनन के बारे में उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार में बहुत से लोग आए थे लेकिन कृति मेरे पास आई थी मैं बोलने की हालत में नहीं था लेकिन वह बोल रही थी हम सुन रहे थे। 

अंकिता से अपने ब्रेकअप को लेकर ...

सुशांत और अंकिता के  ब्रेकअप पर  उन्होंने बात की उन्होंने कहा अब यह तो संजोग है 'जो होना होता है वही जाता है 'सुशांत की शादी को लेकर उन्होंने कहा कि हाल ही में मैंने कहा था कि शादी कर लो जल्दी  इस पर सुशांत  ने जवाब दिया था कि अभी कोरोना है और उनकी एक फिल्म है जिसे पूरा करना है इसके बाद शादी का प्लान करेंगे। 

वो 4 सेलिब्रिटीज जो शादी किये बिना ...

यही पूछने पर  सुशांत  किससे   शादी करने वाले थे इस पर उन्होंने कहा मैंने उससे इस बारे में कुछ नहीं पूछा था बस यही कहा था कि जिस से भी शादी करनी है वह कर सकता है मैं चाहता था कि वह सेटल हो जाए बस। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



Comments