एनसीबी ने कसा कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया पर शिकंजा ,घर पर हुयी छापेमारी और भेजा समन

ड्रग्स मामले में  एनसीबी की जाँच जारी  है एक के बाद एक कई  नाम सामने आ रहे हैं जिस एनसीबी  ने अपने घेरे में ले लिया है। 


एनसीबी ने देश की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह के अंधेरी स्थित घर पर छापा मारा है इसी के साथ एनसीबी  ने भारती सिंह और उनके हस्बैंड हर्ष लिंबाचिया को सम्मन भेजा है कई सारे स्टार्स  ड्रग्स मामले में एनसीबी के निशाने पर है। 


हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी एनसीबीसी अर्जुन रामपाल से भी लंबी पूछताछ की थी उनके घर पर छापा भी मारा था  भारती सिंह की कॉमेडी की दुनिया दीवानी है इस समय वह कपिल शर्मा शो का हिस्सा है और सभी को हंसा कर लोटपोट करती नजर आ रही है। 


भारती के घर छापेमारी की खबर उनके फैंस को निराश करेगी भारती और हर्ष के घर की तलाशी ली गई और समन भेजा गया। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



Comments