वरुण धवन और नताशा दलाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चाएं बटोर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि 24 जनवरी को दोनों अलीबाग में शादी करेंगे इनकी शादी को एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी ओर शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त भी शामिल होंगे इनका वेडिंग फंक्शन दे मेनशन हाउस में होगा।
आज हम आपको इस मेंशन की खासियत के बारे में आज हम आपको बताते हैं वरुण धवन की शादी द मेनशन हाउस में होने वाली है यह प्रॉपर्टी काफी आलीशान और इसमें करीब 25 कमरे बताए जाते हैं इसे पार्टी करने के लिए आराम से चुना जा सकता है।
एक रात के लिए ₹4लाख रूपये है इसमें खाना भी शामिल होता है अलीबाग के बढ़िया एरिया में स्थित हैये प्रॉपर्टी Sasawane बीच से वॉकिंग डिस्टेंस पर है. बीच से वहां पहुंचने के लिए आप बोट राइड भी ले सकते हैं सफर करने वालों के लिए इस मेंशन में तीन तरह के रूम उपलब्ध कराए जाते हैं वहां पर कमरे में आपको वाईफाई ,कॉफी मिनी बार समेत कई चीजें मिल जाएंगी।
इस मेंशन में कई रेस्टोरेंट भी है इसमें The Secret Garden और The Poolside Cabana Cove हैं। सीक्रेट गार्डन में आप नाश्ता कर सकते हैं पूल साइड रेस्टोरेंट है आपको बता दें कि इस जगह पर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद





Comments
Post a Comment