जोया अख्तर की आर्चीज के सेट से लिक हुई खुशी कपूर, सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की तस्वीर

बीते साल एक रिपोर्ट आई थी और इस रिपोर्ट में पता चला था कि फिल्म निर्माता जोया अख्तर जो अपने बेहतरीन अंदाज के लिए जानी जाती हैं वह नेटफ्लिक्स आर्ची कॉमिक्स का लाइव एक्शन म्यूजिकल रूपांतरण के लिए साझेदारी करने के लिए तैयार हो गई हैं. वही हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर लीक हुई है और इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि यह फिल्म का काम जोरों पर है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा जैसे बॉलीवुड सितारे दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस तस्वीरों के लीक होने के बाद से इनके फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म निर्माताओं ने इस फ़िल्म के बारे में घोषणा तो बहुत पहले कर दी थी. हालांकि उन्होंने इस फिल्म में कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे यह बात नहीं बताई थी.

लेकिन वायरल हो रहे तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाजा लगाना शुरू कर दिए हैं कि कौन-कौन इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है तस्वीरों में बॉलीवुड के सितारें जैसे सुहाना खान अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर फिल्म के सेट पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इन तीनों सितारों को एक तस्वीर में देखने के बाद से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और इन तस्वीर के नीचे इनकी में खूब तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – सारा अली खान से दोस्ती की खातिर इस बॉलीवुड एक्टर ने चेंज करवाया अपना जेंडर, बना लड़की

आपको बता दें कि बीते साल जोया अख्तर ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक खुलासा भी किया था. दरअसल, उन्होंने पिछले साल नवंबर में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी कि यह फिल्म जल्द ही आने वाली है और इसको नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. जिसके बाद से फैंस इस फिल्म का इंतजार काफी बेसब्री से करने लगे.

यह भी पढ़ें – सड़क पर दौड़ते हुए इस लड़के का फैन हुआ बॉलीवुड, विनोद कापरी ने शेयर किया वीडियो

The post जोया अख्तर की आर्चीज के सेट से लिक हुई खुशी कपूर, सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की तस्वीर appeared first on Movie Review Preview.



Comments