ये एक्टर नहीं ले रहा रुकने का नाम, 10वीं बार पिता बनने के लिए है तैयार, इस बार एक्स गर्लफ्रेंड के साथ…
अभिनेता और अभिनेत्रियों के लिए साल काफी अच्छा रहा. फिल्मों के लिहाज से नहीं बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी के लिहाज से. इस साल कुछ ने अपने महबूबों से शादी रचा ली, तो कुछ के घर ने नन्हें महमानों ने कदम रखा. हालही में रणबीर कपूर से शादी करने वाली आलिया भट्ट प्रेगनेंट हैं.
जल्द ही वो भी अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं, सोनम कपूर ने हालही में अपने बेटे को जन्म दिया. इसके अलावा कॉमेडियन भारती से लेकर प्रियंका चोपड़ा ने भी इसी साल अपने बच्चे को जन्म दिया. जल्द ही बिपाशा बासु भी अच्छी खबर सुनने वाली हैं. वही हॉलीवुड के मशहूर एक्टर अब एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं.
इस एक्टर के घर एक बार आने वाली खुशियां

बता दें कि हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन और टीवी होस्ट निक केनन एक बार फिर पिता बनने की खुशी हासिल करने जा रहे हैं. इसमें एक हैरानी की बात है और वो ये कि निक केनन इस बार पहली, दूसरी या तीसरी बार पिता नहीं बनने जा रहे हैं, बल्कि इस बार वो अपने 10वें बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं. इससे बड़ी हैरानी की बात ये है कि उनका ये 10वा बच्चा उनकी पत्नी से नहीं होगा.
ये भी पढ़ें फिल्म RRR का फैन बना ये हॉलीवुड डायरेक्टर, ट्वीट कर फिल्म की तारीफ में लिखे कसीदे
एक्स गर्लफ्रेंड बनने वाली हैं मां
View this post on Instagram
गौरतलब है कि निक 10वीं बार पिता बनने जा रहे हैं और इस बार उनका 10वा बच्चा उनकी पत्नी से नहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Brittany Bell से होने जा रहा है. उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर की है, जिसमे वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ दिखाई दे रहे हैं.
शेयर की गई इस वीडियो में Brittany Bell अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही है. निक Brittany Bell को कैमरे के सामने प्यार करते हुए दिख रहे है. निक केनन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, वक्त रुका और ये हो गया. निक के इस वीडियो पर काफी प्यार लुटाया जा रहा है.
पत्नी भी हैं प्रेगनेंट

बता दें, निक केनन की पत्नी Abby De La Rosa भी इस वक्त प्रेगनेंट हैं. निक अपनी पत्नी से अपने 9वें बच्चे के पिता बनेंगे. जबकि, एक्स गर्लफ्रेंड से होने वाले बच्चे से 10वें बच्चे के पिता बनेंगे. ये वाकई हैरान कर देने वाला है कि निक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और पत्नी दोनों के बचे के पिता बनने वाले हैं. निक हॉलीवुड में एक मशहूर एक्टर और टीवी होस्ट हैं, साथ ही उन्हें कॉमेडी में अच्छी शोहरत मिली हुई है.
ये भी पढ़ें अमेरिका की सड़कों पर छाया Allu arjun की फिल्म पुष्पा का oo antava गाना , लड़की ने जीत लिया सब का दिल
The post ये एक्टर नहीं ले रहा रुकने का नाम, 10वीं बार पिता बनने के लिए है तैयार, इस बार एक्स गर्लफ्रेंड के साथ… appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment