इतनी हिट फिल्में देने के बावजूद आएशा जुल्का गुजार रही हैं गुमनाम जिंदगी,जानिए बड़ी वजह

आएशा जुल्का ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया हुआ है.आएशा का शुमार 90 के दशक की हिट अभिनेत्रियों में शुमार हैं.आएशा ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का प्रमाण दे चुकी हैं. उनमें से जो जीता वही सिकंदर,दलाल,खिलाड़ी,संग्राम,बलमा,कुर्बान,मासूम जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.लेकिन इतनी सारी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री आएशा का शुमार आज इंडस्ट्री की गुमनाम एक्ट्रेस में होता है.आएशा ने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को छोड़ गुमनामी की जिंदगी गुजार रही हैं.बता दें की आयशा को इंडस्ट्री छोड़ने की दो बड़ी वजह बताई जाती है.

पहली वजह
दरअसल आयशा ने अक्षय कुमार के संग वक्त हमारा है,खिलाड़ी,जय किशन,और दिल की बाजी जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.इस दौरान आयशा अपना दिल अक्षय कुमार को दे बैठी.दोनो के बीच नजदकियां काफी बढ़ गई थी.कहा जाता है की आयशा अक्षय से बे इमतिहा मुहब्बत करने लगी जिस वजह से अक्षय कुमार ने उनसे दूरियां बनाना शुरू कर दी और रिश्ते का अंत हो गया लेकिन इसके बाद अभिनेत्री नाना पाटेकर को अपना दिल हार बैठी.

दूसरी वजह
वहीं नाना पाटेकर के साथ भी उनका रिश्ता सफल नही हो पाया और दूसरी ओर अभिनेत्री को उनके मन के मुताबिक इंडस्ट्री में काम नही मिल रहा था जिसकी वजह से उन्होंने साल 2003 में इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया.और बिजनेसमैन समीर वाशी के साथ शादी कर ली.

यह भी पढ़े सोनाली बेंद्रे ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड की धमकी के वजह से कई फिल्मों से मुझे बाहर कर दिया गया था

करती हैं ये काम
जाहिर है अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमाया है.आयशा ने अक्षय कुमार के अलावा सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े कलाकारों के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. बहरहाल इंडस्ट्री छोड़ने के बाद आएशा गोवा में अपना एक होटल चलाती है.और इससे वह मोटी कमाई भी करती हैं.

यह भी पढ़े जब पर्दे से अचानक गायब हो गई 90 के दशक की ये पांच अभिनेत्रियां, किसी ने लिए ड्रग्स तो किसी ने…

The post इतनी हिट फिल्में देने के बावजूद आएशा जुल्का गुजार रही हैं गुमनाम जिंदगी,जानिए बड़ी वजह appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.



Comments