जान्हवी कपूर ने व्हाइट शर्ट में ढाया कहर,ब्लैक चश्मे में पारा बढ़ाते नजर आई एक्ट्रेस,देखे तस्वीर

जान्हवी कपूर अपनी आने वालीं फिल्म मिली (Mili) को लेकर खूब सुर्खियां बिखेर रही हैं.जान्हवी कपूर बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा के रूप में देखी जाती हैं. जान्हवी की आगामी फिल्म मिली का टीजर रिलीज हो चुका है इसी बीच जान्हवी कपूर को उनके पिता बोनी कपूर के साथ स्पॉट किया गया है.जान्हवी का नया अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

इसी बीच जान्हवी कपूर काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.जान्हवी कपूर का नया लुक चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस तस्वीर में जान्हवी कपूर को व्हाइट शर्ट और रफ जींस में देखा जा सकता है.इसके अलावा जान्हवी ने ब्लैक रंग का चश्मा भी कैरी किया हुआ है.

जान्हवी का ये दमदार लुक काफी कातिलाना लग रहा है.इस लुक में जान्हवी कहर ढाते दिखाई दे रही हैं.

अपनी दिलकश अदाओं के साथ एक्ट्रेस इस लुक में अपने फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रही है.

जान्हवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और समय के साथ अपनी तस्वीरों को साझा करती रहती हैं.18.7 मिलियन लोग जान्हवी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं

इस दौरान जान्हवी खुले बालों में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरते हुई नजर आ रही हैं.जो उनके लुक्स को और भी खूबसूरत बना रहा है.

यह भी पढे़ टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी के साथ ब्रेकअप के बाद किया बड़ा खुलासा, कहा कि…

फिल्म मिली का प्रोडक्शन बोनी कपूर ने किया है.ये पहला मौका होगा जब जान्हवी कपूर अपने पिता के प्रोडक्शन में बनी फिल्म में काम करेंगी.

यह भी पढे़ श्री देवी के प्यार में पूरी तरह पागल हो चुके थे मिथुन चक्रवती,पहली पत्नी ने कर लिया था सुसाइड करने का फैसला

The post जान्हवी कपूर ने व्हाइट शर्ट में ढाया कहर,ब्लैक चश्मे में पारा बढ़ाते नजर आई एक्ट्रेस,देखे तस्वीर appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.



Comments