अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से सारा अली खान लोगों के बीच खास पहचान रखती हैं.सारा अली खान बॉलवुड की उभरती हुई अदाकारा हैं.वहीं सारा अली खान आए दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट होती रहती हैं.एक बार फिर सारा अली खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.इससे पहले सारा नवाबी लुक देते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी.लेकिन इस बार सारा का कुल अंदाज एयरपोर्ट पर नजर आया है.
सारा गुलाबी रंग का क्राॅप टॉप और व्हाइट पैंट पहने हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं.इस लुक में उन्होंने पिंक कलर की कैप भी पहनी हुई है.
इसके अलावा सारा ने अपनी ड्रेस के कलर का मैचिंग हैंड बैग भी कैरी किया हुआ है. वहीं सारा अली खान व्हाइट और पिंक शूज भी पहने हुए दिखाई पड़ रही हैं.
अब सारा का ये लुक काफी चर्चा में आ गया है.फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं.
सारा इस लुक में काफी कुल लग रही हैं.और साथ ही कैमरापर्सन को अपना पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
सारा अली खान का कैजुअल लुक से उनके फैंस काफी परभावित देखने को मिल रहे हैं.
सारा ने इस लुक में चश्मे को भी कैरी किया हुआ है जो उनके लुक में और भी इजाफा कर रहा है.सारा का ये खूबसूरत अंदाज से उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
बात सारा की पिछली फिल्म को करे तो वाह आखिरी बार अतरंगी रे में नजर आई थी.इस फिल्म में सारा के साथ खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष भी नजर आए थे.दर्शको ने इस फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स दिया था.
यह भी पढे़ एक्ट्रेस सारा अली खान का नहीं रुक रहा है ट्रांसफॉर्मेशन, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वहीं सारा अली खान की वर्क फ्रंट की करे तो वाह फिल्म गैसलाईट में नजर आने वाली हैं.इस फिल्म में विकी कौशल भी नजर आएंगे.
यह भी पढे़ क्या सारा अली खान और करीना कपूर कि बॉन्डींग से होती है मां अमृता को तकलीफ,अमृता ने खुद किया खुलासा
The post कैजुअल अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सारा अली खान,यहां देखे तस्वीरें appeared first on free hookups sites.
Comments
Post a Comment