सोनी टीवी का मशहुर शो कौन बनेगा करोड़पति आज लोगो के बीच एक खास पहचान रखता है.इस शो को होस्ट सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन करते हुए नज़र आते है.अमिताभ बच्चन भी अकसर कंटेस्टेंट के साथ घुल मिल जाते है और अपने दिल कि बात करते हुए नज़र आते रहते हैं.गौरतलब है कि इस शो मे आम लोगों के अलावा कई सेलिबेरिटी भी बतौर कंटेंस्टेट शामिल होते हुए भी नज़र आते रहते है.इसी बीच बिग बी ने शो मे अपनी फेवरेट अदाकारा के बारे मे बताया है.
गौरतलब है की शो के लेटेस्ट एपिसोड मे गुजरात की निवासी वैभवी फास्टेस्ट फिंगर फस्ट का सबसे पहला जवाब देने वाली कंटेस्टेंट बनी.उसके अलावा वैभवी 10 हज़ार के प्राइस मनी के साथ घर वापस लौटी
बता दें कि गेम के बीच मे आलिया भट्ट् का गाना बजा जिसमे कंटेस्टेंट को इस गाने का का जवाब देना था. ये गाना आलिया भट्ट् कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म से था.और इसका कंटेस्टेंट ने बी सही जवाब दिया.इसके अलावा कंटेस्टेंट ने बताया कि वह आलिया भट्ट् कि बहुत बड़ी फैन हे.उस दौरान अमिताभ ने भी कहा की आलिया उनकी भी फेवरेट एकट्रेस है.
साथ काम कर चुकें है आलिया और अमिताभ
बता दें कि आलिया भट्ट और अमिताभ बच्च्न एक साथ फिल्म ब्राहमास्त्र मे काम करते हुए नज़र आ चुकें है.फिल्म मे अमिताभ के साथ साथ नागाअर्जुन और मॉनी रॉय ने भी अपना जलवा बिखेरा था.वहीं फिल्म मे अमिताभ आलिया और रणबीर लीड रोल प्ले करते हुए नज़र आए थे.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था.इस फिल्म मे अमिताभ ने गुरूजी का अहम किरदार निभाया था. अमिताभ के काम को काफी लोगो ने सराहा था.
The post अमिताभ बच्चन ने बताया आखिर कौन हैं उनकी फेवरेट बॉलिवुड हसीना,केबीसी के मंच पर खोले राज़ appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment