फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए कार्तिक आर्यन पहुंच चुकें है कतर,शाहरूख के अलावा ये सितारें भी होगें मैजुद

बॉलिवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता कार्तिक आर्यन आज किसी परिचय के मोहताज नही है.वहीं कातिर्क इन दिनो काफी चर्चा मे चल रहे है.बता दें कि कार्तिक कतर मे होनो वाले फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए मुबंई से उड़ान भर चुकें है.वहीं कार्तिक के अलावा बॉलिवुड कि कई अभिनेत्रियां भी फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए कतर पहुंच चुकें है ये मुकाबला कतर के लुसैल आईकौनिक स्टेडियम में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाना है.

सोशल मीडिया पर साझा या पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

बता दें कि कार्तिक आर्यन ने मुंबई से कतर के लिए रविवार की सुबह रवाना हो चुकें है.दरअसल एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से रविवार की सुबह एक तस्वीर को साझा किया था. जिसमे एक्टर ने बताया था कि वह कतर के लिए उड़ान भर चुकें है. इन तस्वीरो मे देखा जा सकता कि कार्तिक के हाथ मे एक कतर का एयर टिकट मौजुद है और एक्टर इस यात्रा से काफी खुश भी नज़र आ रहे हैं.

इस तस्वीर को साझा करते हुए एक्टर ने लिखा कि फुटबॉल एक पैशन,फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाईनल मुकाबला देखने केलिए मै कापा उत्सुक हुं.इसके अलवा उन्होनों अपनी इंस्टा स्टोरी को भी फैंस के बीच साझा किया है.वहीं कार्तिक के अलवा बॉलिवुड के कई स्टार फीफा विश्व कप मे शामिल होते हुए नज़र आएगें.

यह भी पढ़े Shahrukh Khan के घर से अचानक हुई नेम प्लेट गायब, जानिए कहां है नेम प्लेट

गौरतलब है कि शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण अपनी अगामी फिल्म पठान का फीफा विश्व कप में प्रमोशन करते हुए नज़र आने वाले है.इसके अलावा बॉलिवुड अबिनेत्री नोरा फतेही भी फाईनल मुकाबले में डांस करते हुए नज़र आने वाली है. वहीं वरूण धवन भी फाइनल का घमासान देखने के लिए कतर पहुंच चुकें है.

यह भी पढ़े Shahrukh Khan Birthday:4 साल से नही आई एक भी फिल्म,फिर भी जीतें हैं आलीशान जिंदगी,जानिए कहां से करते हैं इतनी मोटी कमाई

The post फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए कार्तिक आर्यन पहुंच चुकें है कतर,शाहरूख के अलावा ये सितारें भी होगें मैजुद appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.



Comments