शाहरूख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म फठान इन दिनों काफी चर्चा मे है.दरअसल फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादो मे घिर चुकि है. कई हिंन्दु संगठन ने इस फिल्म को बैन करने की बात कही है. दरअसल कुछ दिन पहले इस फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज़ हुआ था जिसमे दीपिका पादुकोण ने भगवा कलर का आउटफिट पहने हुए नज़र आई थी जिसके काऱण कई हिन्दु संगठन ने इस गाने मे पहने गए आउटफिट पर सवाल खड़े किए थे.फिलहाल फिल्म पठान को लेकर सोशल मीडिया पर बैन करने कि मांग उठ रही है.इसी बीच बिहार के एक नेता ने भी कहा कि अगर फिल्म मे बदलाव नही हुआ तो ये फिल्म बिहार मे रिलीज़ नही होने देगें.
दरअसल बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचैल ने कहा की ये फिल्म देश कि सनातन संस्कृति को कमज़ोर और गंदा करने का प्रयास है.अगर फिल्म मे बदलाव नही किया गया तो ये फिल्म बिहार मे रिलीज़ नही होने देंगे.उन्होने अपने बयान मे आगे कहा कि सूरज भी भगवे कलर का है और अंग्नि का रंग भी केसरिया है फिल्म के मेकर्स ने भगवा कलर को बेशर्म रंग बताया है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.यही वजह है कि देश कि अधिकतर जनता इस फिल्म को बैन करने की मागं कर रही है.
दरअसल इस फिल्म का विवाद सबसे पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्म मिश्रा से शुरू हुआ था.दरअसल मंत्री ने यह दावा कर लोगो को बताया था कि इस फिल्म के नाम और गाने से हिंन्दु धर्म की भावना को आहत पहुंची हैं मंत्री ने कहा कि जिस तरह से इस फिल्म के गाने के बेशर्म रंग मे भगवे कलर और हरे कलर को गलत रूप से इस्तेमाल किया गया है लिहाज़ा अगर फिल्म मे बदलाव नही किए गए तो हम फिल्म को मध्य प्रदेश मे रिलीज़ नही होने देंगे.बता दें कि ये फिल्म 25 जनवरी साल 2023 को सिनेमाघर मे दस्तक देने वाली है.
यह भी पढ़े फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मे इस टीम का सर्पोट करेंगे किंग खान,फैंस ने पुछे थे सवाल
The post अब बिहार मे रिलीज़ नही होने देंगे फिल्म पठान,बीजेपी नेता ने किया बड़ा दावा appeared first on Movie Review Preview.
Comments
Post a Comment