क्या कंतारा का बनेगा सीक्वल,मेकर्स ने साझा कि बड़ी अपडेट

साल 20222 कि सबसे सफल फिल्मो मे एक कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की है . बेहद कम बजट मे बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकार्ड को धवस्त कर दिया था और इसी के साथ ये फिल्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री कि सबसे कामयाब फिल्म रही.बता दें कि जिने लोगो ने इस फिल्म को देखा है उनके लिए एक बड़ी खबर है दरअसल दर्शक ऐसी उम्मीद लगा रहे थे कि इस फिल्म का सिक्वल बनेगा या नही, लेकिन मेकर्स ने आधिकारिक तौर इस फिल्म के सिक्वल बनाने कि पुष्टी कर दी है.

अब कंतारा 2 कि जल्द ही शूटींग होने वाली है.फिल्म के निर्माता विजय किरांगदूर ने कंतारे के सिक्वल पर बात करते हुए कहा कि कंतारा 2 जल्द ही सिनेमाघरो मे देखने को मिलेगी.समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए Hombale Films  के को फाउंडर और कंतार फिल्म के निर्माता विजय किरांगदूर ने कहा कि फिल्म का सिक्वल जल्द ही बनाया जाएगा.उन्होने कहा कि या तो फिल्म का प्रिक्वल यानी पहले कि कहानी बनाई जाएगी नही तो फिल्म का सिक्वल यानी बाद कि कहानी भी बनाई जा सकती है.विजय ने कहा कि अभी फिल्म के एक्टर ऋषभ ट्रेवल कर रहे है. उनके आने के बाद हम चर्चा करेंगे कि फिल्म कि कहानी प्रिक्वल पर बनानी है या सिक्वल पर.

यह भी पढ़े 26/11 हमले पर आधारित है ये सात फिल्में और वेबसरीज,डायरेक्टरों ने जीता है दिल,देखे लिस्ट

गौरतलब है कि इस फिल्म मे कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ ने अपनी शानदार एक्टींग का जलवा दिखाया था.और फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी पंसद किया था.अब फैस इस फिल्म के पार्ट 2 का इंतेज़ार कर रहे हैं.वहीं हाल ही मे फिल्म के निर्माता विजय ने कहा था कि उन्होने कंतारा पिल्म को ऑस्कर आवार्ड के नॉमिनेशन के लिए भेज दिया है.

यह बी पढ़े तलाक के बाद भी आलीशान जिंदगी गुजारती हैं, ये टीवी हसीनाएं,देखें लिस्ट 

The post क्या कंतारा का बनेगा सीक्वल,मेकर्स ने साझा कि बड़ी अपडेट appeared first on Movie Review Preview.



Comments