शाहरुख खान के अलावा बीजेपी के तीन संसद भी भगवा रंग के साथ फिल्मों में मचा चुके हैं धमाल,होना पड़ रहा है ट्रोल
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान इन दिनों काफी सुर्खियों बिखेरते हुए नजर आ रही है. फिल्म का गाना बेशर्म रंग सोशल मीडिया पर ट्रोल होता हुआ नजर आ रहा है गौरतलब है कि फिल्म अब एक राजनीतिक मुद्दा बन गई है लेकिन इसी बीच बता दें कि सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बल्कि बीजेपी के तीन दिग्गज सांसद भी भगवा रंग का आउटफिट पहनी हुई हीरोइन के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस लिस्ट में कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी रवि किशन और दिनेश लाल यादव का नाम शामिल है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए रवि किशन, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव का यादव को ट्रोल किया है. उन्होंने तीनों बीजेपी नेता की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है.
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 19, 2022
बता दें वायरल हो रही है इन तस्वीरों में मनोज तिवारी दिनेश लाल यादव और रवि किशन भगवा कलर के आउटफिट पहने हुई हीरोइन के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं लोगों का कहना यह है कि भगवा आहत प्रजाति को ये नहीं दिखाई देगा कि यह तीनों भगवा कलर की ड्रेस पहने हुए हीरोइन के साथ रोमांस कर रहे हैं क्योंकि इसमें शाहरुख खान नहीं है.
If we are so serious for #bycottPathaan for insulting #Safron & hurting religious sentiments, then can i ask all those so called leaders of BJP to BAN everyone in the pic & then i will support their shallow movement.#PathaanFirstDayFirstShow #Pathan #PathanDekhegaHindustan pic.twitter.com/g0RUak0mU6
— Rajat R Lunkad (@rajatlunkad) December 18, 2022
वही इस तस्वीरों में अन्य यूज़र भी कमेंट करते हुए लिखते हैं कि बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव भगवा रंग के साथ करते हुए इस पर बुद्धिजीवी कुछ नहीं कहेंगे.सोशल मीडिया पर ऐसी हजारों तस्वीर काफी चर्चा में है जिसमें मनोज तिवारी रवि किशन और दिनेश लाल यादव को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
हिन्दूयों जागो
एक दो कोड़ी के फिल्मी भांड हकला ख़ान ने अपनी फ़िल्म पठान में अपने दुबई वाले आका को ख़ुश करने के लिए भगवा का अपमान किया है
— Yogi Devnath
(@YogiDevnath2) December 15, 2022
बता दें शाहरुख खान को उनके गाने बेशर्म रंग को ट्रोल होने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.एक्टर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण जॉन अब्राहम भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
The post शाहरुख खान के अलावा बीजेपी के तीन संसद भी भगवा रंग के साथ फिल्मों में मचा चुके हैं धमाल,होना पड़ रहा है ट्रोल appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.
Comments
Post a Comment