बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई रणवीर और रोहित शेट्टी की जोड़ी,सर्कस ने सोमवार को भी किया खराब प्रदर्शन

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हो गई इस फिल्म में रणवीर सिंह भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आए थे लेकिन एक्टर का कोई जादू इस फिल्म में नहीं चल पाया. गौरतलब है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा जैकलिन फर्नांडीस, पूजा हेगडे जॉनी लीवर, वरुण शर्मा, मुकेश तिवारी जैसे कई सितारे काम करते हुए नजर आए थे. इसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों को सिनेमा घर तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फिसड्डी साबित हुई.

गौरतलब है कि फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी फिल्म ने पहले दिन ही निराशाजनक कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर केवल 6.28 करोड़ रूपये का बिजनेस किया. हालांकि फ़िल्म क्रिटिक्स ऐसा अनुमान लगा रहे थे कि फिल्म रविवार को अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन फिल्म ने रविवार को भी निराशाजनक कमाई करते हुए केवल 8.20 करोड़ का ही बिजनेस किया. इसके अलावा फिल्म सोमवार को भी कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दिखा पाई और अर्ली ट्रेंड्स की रिपोर्ट के मुताबिक सर्कस ने महज 2 से 4 करोड़ पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया.

यह भी पढे़ शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी इन सितारों की प्रेम कहानी,लिस्ट में आलिया से लेकर ऐश्वर्या का नाम है शामिल

जानकारी के लिए बता दें कि रणवीर सिंह की रिलीज हुई पिछली फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी और अब सर्कस भी फ्लॉप होने की कगार पर खड़ी है. गौरतलब है कि रोहित शेट्टी अपनी बेहतरीन डायरेक्शन के लिए बॉलीवुड में जाने जाते हैं उन्होंने अपने करियर में सिंबा, सूर्यवंशी, गोलमाल अगेन जैसी बैक टू बैक हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनकी फिल्म सर्कस ने उन्हें काफी गहरा जख्म दिया है जिसे भरने में कुछ समय लगेगा. हालांकि फिल्म के रिलीज होने से पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सर्कस बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करते हुए नजर आएगी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

यह भी पढ़े बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन कर रही है रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस,दूसरे दिन कमाए महज इतने करोड़

The post बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई रणवीर और रोहित शेट्टी की जोड़ी,सर्कस ने सोमवार को भी किया खराब प्रदर्शन appeared first on https://moviereviewpreview.com/kotlin-date/.



Comments